नॉएडा सेक्टर-80 स्थित मंडी में आज समिति के दफ्तर के बाहर किसानों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा सेक्टर-80 स्थित मंडी में आज समिति के दफ्तर के बाहर किसानों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया। हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि जहांगीरपुरी के किसान का ट्रेक्टर जो गेहूँ लेकर दिल्ली बेचने जा रहा था उसे मंडी समिति के लोगो ने जब्त कर लिया और उस पर 58000 का जुरमाना लगा दिया। 3 दिन से ट्रॉली जब्त कर रखी है भा कि यू मांग करती है की 3 दिन का नुकसान किसान को दिया जाए और किसानो का उत्पीड़न बंद किया जाए । मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक किसान का ट्रैक्टर पकड़े जाने का विरोध किया। उनकी मांग थी कि बिना किसी जुर्माने के ट्रैक्टर छोड़ा जाए इतना ही नहीं मंडी के लाइसेंस क्षेत्र के किसानों को दिए।  घेराव में जिलाध्यक्ष अजय पाल शर्मा,नॉएडा अध्यक्ष विभोर शर्मा,मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा,केशव पंडित,नितिन प्रधान लखनवली,प्रकाश फौजी,दिनेश निठारी,प्रदीप अवाना,जहांगीरपुर नगर अध्यक्ष जगबीर चौहान और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

IMG_1367

Leave A Reply

Your email address will not be published.