स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत तो हुई पर नहीं चला इ रिक्शा
NOIDA ROHIT SHARMA
5 अप्रैल को पीएम मोदी ने नोएडा से स्टार्ट अप इंडिया का आगाज किया…जिसमे आम लोगो को 5 हजार ई-रिक्शा बांटे जाने थे..पीएम आए खुद रिक्शा चालाया..और स्टार्ट अप इंडिया का उदघाटन कर चले गए..सेक्टर-62 के मैदान मे हजारो की तादात मे ई-रिक्शा भी लाए गए..लेकिन स्टार्ट अप इंडिया और इन रिक्शो का क्या हाल है इसे देख आप भी चौक जाएगे…लावारिस हालत मे पङे ई-रिक्शा सङ रहे है…पेश है नोएडा से रोहित शर्मा की ये खास रिपोर्ट…5 अप्रैल को ये मैदान सजा हुआ था..रंग बिरंगे ई-रिक्शे देखते नही बन रहे थे..क्योकी यही से शुरु हुआ था स्टार्ट अप इंडिया प्रोग्राम जिसको हरी झंडी दी था पीएम नरेन्द्र मोदी ने…पीएम ने खुद रिक्शा चलाया…और कुछ लोगो को अपने हाथो से रिक्शा दिया…डेढ माह से अधिक बीत चुके है इस कार्यक्रम को हुए..सब कुछ बदल गया लेकिन मैदान वही और ई-रिक्शे वही के वही है..आज भी सैकङो की तादात मे ई-रिक्शे यहा पर खङे हुए है जिनकी हालत बत से बत्तर हो रही है..किसी के टायर गायब तो किसी की छते….तो ज्यादा तर ई-रिक्शो मे बैटरी भी चोरी हो चुकी है जिसे देखने को वाला कोई नही है…ये रिक्शे बीएमसी यानी भारतीय माईक्रो क्रेडिट सन्सथा के तहत दिए जाने है..लेकिन शायद आम लोग इसमे इन्ट्रेस्ट नही ले रहे है….क्योकी बाहर इन रिक्शो की कीमत 60 हजार रुपए है जबकी इन रिक्शो की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है..एक वजह ये भी है…लेकिन सवाल ये खङा होता है की आखिर अब इन ई-रिक्शो का क्या होगा…5 अप्रैल को 5 हजार ई-रिक्शे का वितरण देने की घोषणा करी गई थी..लेकिन गौतमबुद्ध नगर मे कुल 1 हजार ई-रिक्शो का रजिस्ट्रेशन होना है..तो आखिर 4 हजार ई-रिक्शे कहा जाएगे…अभी तक 83 ई रिक्शो का रजिस्ट्रेशन हुआ है..60 प्रोसेस मे है… ऐसे मे सवाल ये उठता है की आखिर पीएम की इस योजना का क्या होगा…युपी मे ई रिक्शा मुफ्त बाटा जा रहा है जबकी केन्द्र की इस योजना मे लोन पर रिक्शे दिए जा रहे है वो मार्केट रेट से ज्यादा…जिससे साफ पता चलता है की स्टार्ट अप इंडिया महज भाषणो और उपलब्धियो का हिस्सा बन गया है…हमने बीएमसी के उच्च अधिकारीयो से भी बात करी लेकिन कोई ये बताने को तैयार नही है की आखिर इस योजना और इन ई-रिक्शो की इस हालत की वजह क्या है कौन है पीएम की इतनी बङी योजना को धुल मे मिलाने वाला..

