नॉएडा प्राधिकरण ने आज जी आई पी माल के पास बने पेट्रोल पम्प को सील कर दिया
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा जीआईपी मॉल के सामने स्तिथ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सीज कर दिया । प्राधिकरण अधिकारियो के मुताबिक पेट्रोल पम्प की ज़मीन बिसम्बर सहाय के नाम पर अलॉट थी और ये अलॉटमेंट 2003 में केंसिल कर दिया गया था । जिसके बाद बिसम्बर सहाय प्राधिकरण की कैंसिलेशन की कार्यवाही के खिलाफ कोर्ट चले गए थे और कोर्ट ने उस समय इस ज़मीन पर यथा स्तिथि का स्टे दे दिया था और करीब 13 साल तक कोर्ट में केस चलने के बाद कोर्ट ने प्राधिकरण के पक्ष में फैशला सुनते हुए ज़मीन पर प्राधिकरण को कब्ज़ा लेने का आदेश दिया है जिसके बाद पेट्रोल पम्प को आज नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनयर S C मिश्र ने अपनी टीम के साथ पहुँच कर सीज कर दिया है