नॉएडा के सेक्टर 79 सुभकामना बिल्डर के निवेशको ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 79 सुभकामना बिल्डर के निवेशको ने आज बिल्डर के द्वारा की गई वादा खिलाफी के बाद आज अपना गुस्सा उसी साइट के बहार निकाला जहां पर बिल्डर ने अपने सपनो का आशियाना बुक कराया था और सिर्फ ये सोच कर समय पर जब बिल्डर उसको फ्लैट देगा तो वह अपने परिवार के साथ वह पर रह सके। .. लेकिन सुभकामना बिल्डर के द्वारा ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते आज सेकड़ो की तादात में निवेशक इकटा हुए बिल्डर के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। .. आप को बता दे की शुभकामना बिल्डर के लार्ड प्रोजेक्ट में लोगो ने 2012 में बुकिंग कराया थी और बिल्डर ने उस समय निवेशकों से ये आश्वाशन दिया था की 2016 में फ्लैट का पजेशन दे दिया जायेगा लेकिन निवेशको आरोप है लार्ड की साइट को देख कर लग रहा है की अभी करीब 2 साल तक फ्लैट नहीं बन पाएगा। .. नॉएडा में आये दिन निवेशक बिल्डर के द्वारा सही समय पर फ्लैट का पजेशन न देने का आरोप बिल्डर के ऊपर लगते है जिसको बिल्डर की साइट निवेशक प्रोटेस्ट भी करते है। .. ऐसा ही मामला आप को बता दे की सुभकामना बिल्डर का है… नॉएडा के सेक्टर 79 में सुभकामना बिल्डर का प्रोजेक्ट लार्ड के नाम से बन रहा  जिसमे सेकड़ो निवेशकों ने अपनी मेहनत और ज़िंदगी भर की कमाई इसलिए लगायी थी जिससे  की बिल्डर उसको सही समय पर फ्लैट का पजेशन दे। .. लेकिन निवेशकों का आरोप कुछ और ही है। .. सुभकामना बिल्डर ने इस प्रोजेक्ट में बुकिंग कराने वाले निवेशकों को 2016 के आखिर में पजेशन देने के लिए कहा था लेकिन प्रोजेक्ट को देख कर  लग रहा है की अभी करीब 2 साल तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं होगा। ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.