नशे में चूर अधर्मी पाखंडी बाबा ने बलत्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दे दिया

NOIDA ROHIT SHARMA

धर्म के पुजारी जब बलत्कारी होने लगे तो हमे ये कहने पर मजबूर होना पड़ेगा कि ये कलियुग है.नोएडा सेक्टर 50 के ई ब्लॉक में स्थित शिव मंदिर के पुजारी पर, मंदिर में काम करने वाली एक औरत ने अपनी बेटी के साथ बलत्कार करने का आरोप लगाया है…पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है, ताकि आगे की जाँच की जा सके.धर्म के नाम पर अपनी दूकान चलने वाला, पाखंडी कलयुगी ये बाबा,नशे की हालत में इस कदर गिर जायेगा ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा। ये कलयुगी बाबा नॉएडा सेक्टर 50 स्थित शिव मंदिर में पुजारी है…और मदिर में एक महिला झाड़ू-पोछा करती थी, महिला की तबियत ख़राब होने की बजह से उसे अपनी बेटी को अपनी जगह काम करने के लिए भेजना पड़ा….पर उसे कहा पता था कि नशे में चूर ये अधर्मी पाखंडी बाबा उसके साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दे देगा

27nod-15-UJ

Leave A Reply

Your email address will not be published.