नोएडा आरडब्ल्यूए ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सपा पदाधिकारियों को सौंपा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

सपा आपके द्वार कार्यक्रम के अन्र्तगत नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव एवं महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे आवासीय कल्याण समिति सेक्टर-27 में पहुंचकर सेक्टरवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कन्हैया लाल अवाना एवं महासचिव लोकेश कश्यप सहित अन्य सेक्टरवासियों ने सपा पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन महानगर अध्यक्ष को सौंपा। सेक्टरवासियों ने बताया कि ब्लाॅक ई एवं एफ में कुछ समस्याओं का अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी निस्तारण नहीं हो पा रहा हैं। जिसमें प्रमुख रूप से नालियों का निर्माण, एफ ब्लाॅक में कुछ माह पूर्व शुरू हुआ था लेकिन अवैध निर्माण के चलते वह काम बीच में ही रोक दिया गया। उस कार्य को पुनः शुरू कराकर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने बताया जल भराव यहां की प्रमुख समस्या हैं जिसका कारण नालियों की सफाई ना होना और सेक्टर-19 में नवनिर्मित सम्पवैल से सेक्टर-27 को जोड़ा नहीं गया हैं बरसात नजदीक हैं, अगर इस कार्य को नहीं कराया गया तो घरों में पानी भर सकता हैं। सफाई व्यवस्था के साथ क्षेत्र में पानी की भी गंभीर समस्या हैं। पानी बहुत कम दबाव पर आता हैं व पीने योग्य नहीं हैं। पानी की लाइन काफी पुरानी हो चुकी हैं। उन्होंने पार्क में ओपन जिम बनवाने की मांग भी सपा पदाधिकारियों के समक्ष रखी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बारातघर बनवाने व पार्किंग के लिए जगह देने एवं अतिक्रमण हटवाने की भी मांग की। महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास कार्य में ही विश्वास रखती हैं। अधिकारियों से मिलकर आप लोगों के द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का एक निश्चित समय के अन्र्तगत समाधान करा दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने सेक्टरवासियों से अपील की कि जो दल झूठे वादे करते हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है। आप लोग उनका सहयोग करें जो आपके सुख दुख में आपके साथ रहे। इस अवसर पर श्याम सुन्दर गर्ग, एमडी शर्मा, अनिता निगम, ललित पंत, महेंद्र कटारिया, नरेश बंसल, पीएस चैधरी, रामबीर सिंह तोमर, बीबी बलेचा, पन्नालाल शर्मा, कपिल त्यागी, एच के सुरेका, रमाकांत गर्ग, जेएस वर्मा, आरडी यादव, प्रमोद यादव, मुकेश यादव सहित कई सेक्टरवासी मौजूद रहे।

02

Leave A Reply

Your email address will not be published.