नोएडा के तमाम सेक्टरों में चल रही है अवैध पार्किंग, आम जनता हो रही परेशान

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के पार्किंग माफिया प्राधिकरण की योजनाओं को ग्रहण लगाने में जुटे हैं, लेकिन सबकुछ जानकर भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी चुप बैठे हुए हैं। इससे माफिया के हौसले बुलंद हैं और वह अवैध पार्किंग से वसूली करने में जुटे हैं। आपको बता दे की नोएडा में अवैध पार्किंग का काम बड़े जोरशोर से चल रहा है | पार्किंग माफियाओं ने नोएडा के सेक्टर 41 , 104 , 110 , 143 समेत तमाम मार्किट के पास अवैध पार्किंग चला रहे है | वही टेन न्यूज़ नोएडा ग्रुप में सभी आरडब्लूए के अध्यक्ष , पदाधिकारी और गणमान्य लोगों ने अवैध पार्किंग को लेकर चर्चा की | साथ ही इस मामले को लेकर टेन न्यूज़ की टीम ने गणमान्य लोगों से खास बातचीत की |

नोएडा में चल रही अवैध पार्किंग को लेकर सेक्टर 99 के पूर्व अध्यक्ष तेजवीर राणा का कहना है की सेक्टर 104 के हाजीपुर मार्किट में अवैध तरीके से पार्किंग चल रही है | पार्किंग माफिया गाडी खड़ी करने के 20 रूपये प्रतिघंटा लोगों से वसूली करते है | खासबात ये है की ये पार्किंग प्राधिकरण की नहीं है , उसके बाबजूद पार्किंग के लोग वसूली करते है | वही जब इस मामले में अवैध पार्किंग के कर्मचारी से बात करते है , तो पार्किंग कर्मचारी गलत तरिके से बात करते है , साथ ही लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है |

पार्किंग माफिया को लेकर लघु उद्योग भारती के सदस्य अनुज जैन का कहना है की नोएडा के सेक्टर 143 के एडवांट बिल्डिंग के पास पार्किंग माफियाओं ने अवैध तरीके से पार्किंग चला रहे है , न तो उनके पास कोई पर्ची है जिसको काटकर ये साबित कर सके की ये पार्किंग सही है | साथ ही इस पार्किंग का शुल्क 30 रूपये प्रति घंटा है | जिसको लेकर अनुज जैन ने पार्किंग के लोगों से पूछा की ये पार्किंग अवैध है , फिर भी पार्किंग शुल्क ले रहे है , जिसको देख पार्किंग माफियाओं ने गलत व्यवहार किया | अनुज जैन का आरोप है की इस पार्किंग माफियाओं के साथ एडवांट बिल्डिंग के कुछ गॉर्ड भी लिप्त है , जिन्होंने ये अवैध पार्किंग कराने वालों के साथ रहते है |

वही दूसरी तरफ सेक्टर 41 के निवासी अधिवक्ता रणपाल अवाना का कहना है की सेक्टर 41नोएडा विजयंत थापर पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर हमेशा अवैध पार्किंग होती है । जिसके विषय में कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं , लेकिन आज तक मैन रोड पर अवैध पार्किंग पर किसी भी अधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया है । अवैध पार्किंग की वजह से मैन रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है , जिससे से सड़क से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें उत्पन्न होती है । उनका कहना है की यहां पर अवैध पार्किंग की पर्चियां भी काटी जाती है , जो कि नियमानुसार मैन रोड पर अवैध पार्किंग की पर्चियां नहीं काटी जा सकती है |

वही इस मामले में नोएडा सेक्टर 18 के मार्किट एसोसिशन के अध्यक्ष सुशिल कुमार जैन का कहना है की पूरे शहर मे पार्किंग का यही हाल है सेक्टर 110 मे भी सङक पर पार्किंग चार्ज होती है। इस बारे में प्राधिकरण के अधिकारीयों को गंभीरता से लेना पड़ेगा | उनका कहना है की नोएडा में पार्किंग माफियाओं ने बहुत बुरा हाल कर रखा है | नोएडा के जितनी भी मार्किट है उनके पास अवैध पार्किंग चला रहे है , साथ ही पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है | वही इस मामले में कोई भी व्यक्ति आवाज उठाता है तो उससे पार्किंग माफिया लड़ने लग जाते है |

वही अवैध पार्किंग को लेकर गौतमबुद्ध नगर के एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा का कहना है की जो लोग अवैध पार्किंग चला रहे है उनके खिलाफ पहले भी कार्यवाही हो चुकी है | वही दूसरी तरफ पार्किंग माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है | साथ ही इस मामले में उनका कहना है की ये जाँच का विषय है की ये पार्किंग अवैध है या वैध , अगर ये पार्किंग अवैध पाई जाती है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा |

वही दूसरी तरफ इस मामले में नॉएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर के मिश्रा का कहना है की इस मामले की जाँच की जाएगी , अगर पार्किंग अवैध है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |

फ़िलहाल अवैध पार्किंग के मामले में प्राधिकरण के अधिकारी कार्यवाही तो कर रहे है , लेकिन फिर पार्किंग माफियाओं के हौसले बुलंद है | अब देखने वाली बात होगी इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारी क्या कार्यवाही करते है ? क्या नोएडा में अवैध पार्किंग का मामला रुक जाएगा , यह आने वाला समय ही बताएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.