NOIDA POLICE ARRESTED 2 THIVES & RECOVERD JEWELLERY IN LAKHS@sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के फेज 2 थाना पुलिस ने ऐसे चोरो को गिरफ्तार किया है जो की जस्ट डायल पर कॉल करके सर्वेंट की नोकरी मंगाते थे और फिर सर्वेंट एजेंसी को फर्जी कागजात लगा कर नोकरी करने के लिए जाते थे ..और जिस फ्लैट में ये लोग नोकरी करने के लिए जाते वहा पर भी ये लोग फर्जी कागजात लगा कर काम करते थे और फिर मोका देख चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे …इन् आरोपियों ने नॉएडा के सेक्टर 93 के ओमाक्से सोसाइटी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमे पुलिस इन् आरोपी की तलाश करी थी ..पुलिस ने इन् आरोपी को सेक्टर 93 के पास से गिरफ्तार किया है … इन् दोनों आरोपी का नाम हिमांशु और रिंकू है और इनका साथी प्रमोद अभी फरार चल रहा है …पुलिस ने इन् आरोपियों के पास से लाखो रूपये के जेवरात और फर्जी सिमकार्ड , एक मोटर साइकिल सहित वोटर आईकार्ड भी बरामद किया है …

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=iqEwf_bb-uk&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.