चित्रा गैस एजेंसी लूट मामले में नोएडा पुलिस को मिली कामयाबी, 3 आरोपियों को किया गिरफतार, 2 अभी भी फरार
Lokesh Goswami /Talib Khan

NOIDA, (27/2/2019): नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी। चित्रा गैस एजेंसी के कर्मचारी से 6 लाख 56 हजार रुपये लूट मामले में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पकड़े गए आरोपियों में चाहत पुत्र रामकिशन निवासी गीझोड, नोएडा, आशीष वर्मा पुत्र अनूप वर्मा निवासी आजमगढ़, और भुरा यादव पुत्र तारा सिंह निवासी अलीगढ़ शामिल हैं। 2 आरोपी जिनके नाम प्रमोद उर्फ काले और याकेश उर्फ छोटे है, अभी भी फरार हैं।
दरअसल दिनांक 19 फरवरी को सेक्टर 54 स्थित चित्रा गैस एजेंसी में ड्यूटीरत आशीष वर्मा के द्वारा एजेंसी से कैश जाने की सूचना अपने साथी भुरा यादव को दी गई।
भुरा यादव ने ये सूचना चाहत, प्रमोद और यकेश को दी जिसके बाद उन्होंने सेक्टर 54 पेट्रोल पंप पास एकत्र होकर दो पार्टियां बनाई। जिसमें एक पार्टी मोटर साइकिल पर और दूसरी पार्टी गाड़ी में सवार होकर वारदात को अंजाम देने निकल गए।
मोटर साइकिल पर सवार चाहत व छोटे के द्वारा गास एजेंसी कर्मचारियों से पैसों से भरा बैग जिसमें कुल 656000 रुपए थे, लूट लिए गए। वहीं दूसरी पार्टी जो के गाड़ी में सवार थी जिसमें भुरा और प्रमोद बैकअप के रूप में उनका संरक्षण करते रहे। लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश गीझोड़ की तरफ भाग निकले।
कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर 54 की पुलिस टीम, स्वाट टीम 1 और स्टार टीम 1 ने कल रात सेक्टर 24 3 आरोपियों को गिरफ्तार करलिया गया।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि “लुटेरों के पास से ₹2,60,000 नकदी, दो अवैध तमंचे, दो गैस की रसीदें व लूट में उपयोग की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। तीनो आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। थाना 24 छेत्र के सेक्टर 54 में 19 फरवरी को हुई थी लूट”।