नॉएडा पुलिस से मुठभेड़ में ठकठक गैंग के सरगना को लगी गोली, तीन साथियों समेत गिरफ्तार
Lokesh Goswami Ten News
नॉएडा में देर रात एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली, आपको बता दे कि मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 इलाके का है जहां पर सेक्टर 15 के पास कुछ बदमाश i10 कार में सवार होकर जा रहे थे .पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी ,जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई ,फायरिंग में सागर नाम का एक बदमाश घायल हो गया
वहीं इसके 3 साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए, फायरिंग के दौरान 2 पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली का शिकार हुए फिलहाल घायल बदमाश और पुलिस कर्मियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ,बताया जा रहा है कि पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम सागर है जिसकी लंबे समय से नोएडा पुलिस को तलाश थी, जानकारी के अनुसार सागर नाम के इस बदमाश पर एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं और आज एक मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया.. पुलिस ने इनके पास से एक i10 कार अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं ।
थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैक्टर 15 के गंदे नाले की पटरी पर पुलिस मुठभेड के दौरान ठक-ठक गैंग के सरगना को लगी गोली घायल। 3 बदमाशों को किया मौके से गिरफ्तार। पूछताछ के दौरान एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि एक ठक-ठक नामक गैंग है जिसका सरगना सागर है जो अपने साथ नए नए लोग रखता है।
यह पहले खडी गाडियों की रेकी करता है और कुछ दूर पर एकान्त खडे होकर गुलेल से गाडी के शीशे पर चोट करता है। जिससे गाडी का शीशा आसानी से बिना आवाज हुये टूट जाता है। एक साथी जो गाडियों के इर्द गिर्द घुमता है शीशा टुटने के बाद सामान लेकर फरार हो जाता है। तथा यह गैंग जो अपने साथ कागज की गड्यिा रखता है जिसके उपर नीचे 100-100 रूपये के असली नोट होते है।
चलती /खड़ी गाड़ी में गड्डी को डालकर ड्राइवर को अपने झांसे में लेकर खिडकी पर ठक ठक की आवाज करके इशारा करता है कि तुम्हारा पैसा गिर गया है। जैसे ही ड्राइवर का ध्यान इधर उधर होता है। उसी बीच में गैंग का साथी गाडी में से सामान चोरी/लूट करके फरार हो जाते है।जिनकी पहचान साागर पुत्र सुरेश निवासी 33 त्रिलोकपुरी दिल्ली विक्की पुत्र हेतराम नि0 प्लाट न0ं 26 डीफन्स कालोनी भोपुरा साहीबाबाद दीपक पुत्र ब्रहापाल नि0 अम्बेडकर कैम्प त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली। मनोज तोमर पुत्र उत्तम सिंह तोमर नि0 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार
अवैध हथियार भी बरामद हुए एक पिस्टल 32 बोर मय 10 कारतूस जिन्दा व 02 खोखा कारतूस ।तीन तमंचे 315 बोर मय 10 कारतूस जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 ।2 खोखा कारतूस 9एमएम ।एक बैग जिसमें 20500 रूपये नगद, एक लैपटाॅप मय चार्जर व एक आई डी आधार कार्ड 2 गुलेल मय 02 डिब्बी छर्रा ।4 गड्डी कागज की जिनके उपर नीचे 100-100 के असली नोट लगे है।एक कार हुंडई आई 10 रंग सफेद