नोएडा पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम
Abhishek Sharma / Baidyanath Halder
Greater Noida (13/09/2019) : ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने आज चैकिंग के दौरान शाहबेरी की तरफ जाने वाले रास्ते से दो शातिर ठगों कासिम पुत्र निजामुद्दीन निवासी आदर्श कालोनी, मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, वसीम पुत्र मोहम्मद बीनू निवासी मोहल्ला आदर्श कालोनी मुरादनगर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कूटी होण्डा एक्टिवा नंबर UP14DA 9585, एक मोबाईल फोन ओप्पो, एक फेवीक्विक की छोटी ट्यूब, सात मोबाईल आकार के कवर, सात काँच के टुकडे मोबाईल फोन के आकार के,एक आरसी स्कूटी एक्टिव, 1500 रूपये नगद और दो चाकू बरामद किये हैं।
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि कासिम और वसीम एक्टीवा स्कूटी पर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 14 डीए 9585 लगाकर इस स्कूटी से भीड़भाड़ वाले इलाके के पास जाकर मजदूर किस्म के लोगों को सस्ते दामो मे अच्छी कम्पनी का मोबाईल फोन बेचने का लालच देकर मोबाईल फोन के आकार के कांच के टुकडों को काले रंग के कवर मे रंख कर कवर की जिप पर फैविक्विक लगा देते हैं। जिससे उसका कवर आसानी से नही खुलता है।
जिस व्यक्ति को मोबाईल बताकर यह पैकेट बेचते है बदले मे उससे उसका पुराना मोबाईल फोन व नकदी प्राप्त कर इसी स्कूटी से भाग जाते है। 7 सितंबर 19 को पंचशील हाईनेस के पास विवेक पुत्र हरीमोहन निवासी पुराना हैबतपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को एक मोबाईल आकार का कवर जिसमे एक कांच का टुकडा रखा हुआ था को 7 हजार रुपये में बेचा था। जिसके लिए विवेक द्वारा 6600 रुपये नगद एंव 400 रुपये पे टी एम एप द्वारा भुगतान किया गया था।
जिसके सम्बन्ध मे विवेक द्वारा थाना बिसरख पर मुकदमा अपराध संख्या 1019/19 धारा 420,406 भादवि बनाम कासिम व वसीम के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त कासिम व वसीम पूर्व मे भी इस प्रकार के ठगी के अपराधो मे चेन्नई व बैंगलूरु से भी जेल जा चुका है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग हैं। जिनके द्वारा ग्रेटर नोएडा व नोएडा मे सैक्टर 63, शाहबेरी, गौर सिटी, लेबर चौक,सैक्टर 51, नोएडा एक्सटेंशन, गाजियाबाद मे 40-50 ठगी की घटनाए की है। जिनके विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.