नोएडा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार , लाखों रूपये के गहने किए बरामद
ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है , जो महंगे शौक और जल्द अमीर बनने की चाहत में फैक्ट्री और घरो में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सैक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा सैक्टर-62 से तीन शातिर अन्तर्राज्जीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है |
आपको बता दे की अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है एवं इनके विरूद्ध दिल्ली, पंजाब, गुडगांव, गुजरात, एवं मुम्बाई में भी घटना कारित की गयी है , अभियुक्तो से पूछताछ में इनके द्वारा कई घटनाओ का खुलासा हुआ है।
वही इस मामले में एसपी सिटी का कहना है की नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों का सामान बरामद किया है। एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने बताया की एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने राजेश, रंजीत और मनोज नामक तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित सोसायटियों के फ्लैटों से चुराए गए लाखों रुपये मूल्य के गहने, 51 हजार रुपये नगद, ताला तोड़ने वाले औजार बरामद किया है |
साथ ही उनका कहना है की ये शातिर अन्तर्राज्जीय चोर अपने साथियो के साथ मेट्रो लाइन के पास ऐसी सोसाइटी चिन्हित करते हैं , जिनके पीछे पार्क हो ये पार्क के रास्ते से दीवार पर लगी बेरिगेटिंग को काटके सोसाइटी मे प्रवेश करते है एवं ऐसे फ्लैट चिन्हित करते है जिनके बाहर समाचार पत्र पड़े हुए होते है। इससे इस बात का अन्दाजा लगा लेते हैं कि उस फ्लैट में कोई नही है। वही गार्ड आदि को गुमराह करने के लिए ये गुलेल से दूसरी दिशा में पत्थर फैंकते है जिससे गार्ड भ्रमित रहें । जिस प्रकार इनका अपराध करने का एक विशेष प्रकार का घटना स्थल है उसी प्रकार से ये घटना का दिनांक भी सोच समझकर निर्धारित करते है।
पूछताछ मे घटना स्थल एवं घटना का दिनांक चिन्हित करने का कारण बताया कि जो सोसाइटी मेट्रो स्टेशन के पास बनी होती है उन फ्लैटो पर आर्थिक रूप से मजबूत लोग निवास करते है। वहां चोरी करने पर हमे अच्छा सामान मिल जाता है। घटनाओ के दिन अवकाश होने के कारण अक्सर लोग बाहर रहते है , जिससे हमे फ्लैटो के ताले बन्द मिल ही जाते हैं। साथ ही उनका कहना है की इन चोरों के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.