Noida Police Crime Update – 15/08/2014

सैक्टर 20 1-श्री सैनपाल पुत्र महाराज सिंह नि0 सदरपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा की सूचना पर दिनांक 14.08.14 को सैक्टर 06 नोएडा में गाडी नं0 यूपी 16 एबी 1202 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई को टक्कर मारकर घायल करना।
2-श्री ज्ञानेन्द्र पुत्र सुमेन्द्र नि0 डी-56 सैक्टर 15 नोएडा की सूचना पर दिनांक 13.08.14 को सैक्टर 15 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 एचआर 14 जे 2956 चोरी कर ले जाना।
3-श्री कौशल झा पुत्र उमेश झा नि0 सदरपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा की सूचना पर दिनांक 11.08.14 को सैक्टर 03 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 डब्ल्यू 6992 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 39 4-श्री राम अवतार पुत्र राम प्रसाद नि0 कस्बा व थाना बल्देव जिला मथुरा की सूचना पर दिनांक 3/4.08.14 को सैक्टर 45 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सैन्ट्रो कार नं0 डीएल 4 सीजे 3254 चोरी कर ले जाना।
5-श्री संजीव पुत्र जेसी सोनी नि0 सी-1/18 सैक्टर 36 नोएडा की सूचना पर दिनांक 10.08.14 को सैक्टर 36 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 डीएल 1 सीजे 1949 चोरी कर ले जाना।

सैक्टर 49 6- श्री नितिन सिंघल पुत्र सीताराम नि0 बी-183 सैक्टर 50 नोएडा की सूचना पर दिनांक 07.08.14 को सैक्टर 50 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की वैगन आर कार नं0 डीएल 9 सीडी 0635 चोरी कर ले जाना।
7-श्री अनिल नन्दा पुत्र टीआर नन्दा नि0 बी-199 सैक्टर 50 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टो कार नं0 यूपी 16 ई 9513 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 58 8-श्री मौ0 मुमताज आलम पुत्र अताबुल नि0 जी-21 बिशनपुरा नोएडा की सूचना पर दिनांक 03.08.14 को सैक्टर 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एई 1410 चोरी कर ले जाना।
बिसरख 9-श्री सचिन पुत्र एके दत्ता नि0 सी-112 सैक्टर 41 नोएडा की सूचना पर दिनांक 13.08.14 को साबेरी रोड जंगल ग्राम इटैरा में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना व फाॅरच्यूनर कार का शीशा तोड देना।
दादरी 10-श्री मनू भाटिया पुत्र सोमनाथ नि0 बालाजी इंक्लेव दादरी की सूचना पर दिनांक 14.08.14 को बालाजी इंक्लेव दादरी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की पल्सर मो0सा0 नं0 यूपी 16 एम 5705 चोरी कर ले जाना।
बादलपुर 11-श्री कुलदीप पुत्र सूरज मल नि0 गगन विहार दादरी की सूचना पर दिनांक 12.08.14 को गेस्ट हाउस बादलपुर के पास से अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से खडा करना जिसमें मारुती पीछे से घुस जाना, बन्टी व वादी की भाभी घायल होना व मारुती क्षतिग्रस्त होना।
सूरजपुर 12-श्री सतीश पुत्र सोहनपाल नि0 कासना ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दिनांक 14.08.14 को कचैहरी गेट नं0 02 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 एचआर 51 एबी 1211 चोरी कर ले जाना।
सराहनीय कार्य

कासना 1-प्र0नि0 श्री समरजीत सिंह थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 14.06.14 को गामा द्वितीय कासना से अभियुक्त रोबिन पुत्र राजकुमार नि0 बली जिला बागपत को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस सम्बन्धित मु0अ0सं0 369/14 धारा 302 भादवि बरामद किया गया। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 811/14 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 58 4-एचसीपी श्री गिर्राज सिंह थाना सैक्टर 58 नोएडा द्वारा दिनांक 13.08.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान कबाडे की दुकान 25 फुटा रोड बुद्धविहार से अभियुक्तगण 1. राकेश पुत्र यादराम नि0 बलदेवपुरी थाना कटगर जिला मुरादाबाद 2. राकेश पुत्र जयसिंह नि0 ग्राम बरई थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः 46-43 पव्वे बरामद किय किये। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1213 व 1214/14 धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।

Comments are closed.