दिन दहाड़े हुए अपहरण की घटना का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा , छः गिरफ्तार

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा थाना सैक्टर 39 पुलिस ने अपहरण और लूट की घटना मे शामिल छः अभियुक्तों मुक्की उर्फ मुस्तकीम थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा मोहित अवाना उर्फ नेमु पुत्र हृदय अवाना निवासी ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा गौतमबुद्धनगर,दीपक पुत्र विक्रम निवासी अनगपुर थाना सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा,गौरव पुत्र विनोद निवासी अनगपुर थाना सूरजकुंड फरिदाबाद हरियाणा, बालेन्द्र पुत्र सुखवीर निवासी मकान नंबर 98 ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेस-वे सैक्टर 128 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, रहीश पुत्र रहमुद्दीन निवासी ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेस-वे सैक्टर 128 नोएडा गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक अन्य साथी पाला प्रधान निवासी ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर फरार हो गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर मय दो कारतूस एक वैगनआर कार नंबर यूपी14 बीपी 0892, एक होण्डा सिटी कार नंबर डीएल 7 सीके 4896, एक एक बीट कार नंबर यूपी14जीटी 0232, एक सैन्ट्रो कार नंबर डीएल 3सीएए 7911 और लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्त रहीस पुत्र रहमुद्दीन निवासी असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा व अभियुक्त बालेन्द्र पुत्र सुखवीर नि मकान नंबर 98 ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा व पाला प्रधान के बीच टैम्पू यूनियन की प्रधानी को लेकर सचिन पाठक उर्फ चीनी से विवाद था , पहले प्रधानी बालेन्द्र करता था। अब सभी टैम्पो चालको ने एक मत से सचिन पाठक उर्फ चीनी को प्रधान बनाया था। इसी बात को लेकर बालेन्द्र, पाला प्रधान व रहीश सचिन उर्फ चीनी से रंजीश मानने लगे थे।

कुछ दिन पहले सचिन पाठक व बालेन्द्र का झगडा भी हुआ था। इसी बात को लेकर बालेन्द्र व रहीश ने मोहित अवाना उर्फ नेमु व मुस्तकीम उर्फ मुक्की से सचिन पाठक उर्फ चीनी जो कि सैक्टर 94 मैट्रो स्टेशन टैम्पू स्टैण्ड पर प्रधान है उसको मारपीट करने व हाथ पैर तोड़ देने के लिये एक लाख रूपये में बात हुई।

अभियुक्त नेमू व मुक्की ने इस काम के लिये अपने दो साथियों दीपक पुत्र विक्रम व गौरव पुत्र विनोद को तैयार किया। इसी काम के लिये मोहित उर्फ नेमू ने मयूर विहार दिल्ली से अपने अन्य साथियों के साथ एक होण्डा सिटी कार 15 नवम्बर 2019 को क्राउन प्लाजा होटल के पास से छीनी व इस घटना को अंजाम देने के लिए 18 नवम्बर 2019 को सुबह नेमू, मुक्की, गौरव व दीपक होण्डा सिटी गाड़ी से औखला टैम्पो स्टैण्ड के पास आये।

अभियुक्त रहीश ने फोन पर बात कर सचिन पाठक की ओर इशारा किया तो अभियुक्तों ने मारपीट करते हुये सचिन पाठक को होण्डा सिटी गाडी में डाल लिया। कालिन्दी कुन्ज की तरफ उसे लेकर भागे वहाँ सडक पर जाम होने के कारण गाड़ी को गलत साइड लेकर पुश्ता रोड की ओर भागने लगे। गाड़ी गोशाला सैक्टर 94 के पास पुश्ता रोड पर पन्चर हो गयी थी। तो अभियुक्तों ने पीछे से आ रही एक वैगनआर कार को छीन कर सैक्टर 126 की ओर भाग गये।

इसी दौरान सचिन पाठक ने बदमाशों की गिरफ्त से छुट कर गौशाला की ओर कूद कर अपनी जान बचायी।उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.