गौतमबुद्ध नगर में पुलिस द्वारा उगाही और रिश्वत के मामले को लेकर एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने एक टीम गठित कर दी है | साथ ही गौतम बुद्ध नगर के जितने भी थाना प्रभारियों को बॉडी बॉर्न कैमरा लगाने के आदेश भी दिए | आपको बता दे की पिछले महीने ही एसओजी की टीम का नाम उगाही के मामले में आया था | जिसको लेकर एसएसपी ने एसओजी भंग कर दी थी , फिर भी इसके बाबजूद पुलिस द्वारा उगाही और रिश्वत के मामले की शिकायत अभी भी एसएसपी के पास आती रही है |
जिसको लेकर एसएसपी को खुद ये कदम उठाने पड़े | एसएसपी ने पुलिस द्वारा उगाही और रिश्वत के मामले को लेकर एक सप्ताह में शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसका व्हाट्सएप नंबर 9718767100 है | कोई भी पीड़ित व्यक्ति इस नंबर पर कोई भी अवैध उगाही संबंधी शिकायत की फोटो , वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग व्हाट्सएप के जरिए भेजकर शिकायत दर्ज करा सकेगा | गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी चेकिंग , सत्यापन या किसी अन्य कार्य के लिए रिश्वत की मांग करता है, तो लोग हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकेंगे |
टीम द्वारा आरोपों की जांच कर तत्काल कार्यवाही होगी , टीम के कार्य व जांच की समीक्षा खुद एसएसपी करेंगे | साथ ही उनका कहना है की गौतम बुद्ध नगर के जितने भी थाना प्रभारी है उनको निर्देश दिए है की पुलिस यूनिफार्म के साथ बॉडी वॉर्न कैमरा लगाए , जिससे पता चले की पीड़ित की साथ वह कैसा व्यवहार कर रहे है | जिसकी निगरानी खुद एसएसपी करेंगे | वही दूसरी तरफ ये साफ पता चलता है की गौतम बुद्ध नगर में पुलिस द्वारा उगाही और रिश्वत के मामले काफी संख्या में चल रहे है | जिसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी को खुद ये कदम उठाना पड़ रहा है |
Ten News Network – Prospects and Retrospects
Ten News Network envisions to position tennews.in : National News Portal amongst the Top Ten News Portals of India.The Mission of Ten News Network is to publish online – the latest and top ten news everyday from the ten news categories.
for more
http://tennews.in/about-us/