नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र का ट्रांसपोर्ट नगर उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब चैकिंग के दौरान पुलिस और बाइक पर सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई | देर रात मुठभेड़ में एक 25 हज़ार इनामी तामीज़ नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया , जबकि इसके अन्य दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही फरार बदमाशों की तलाशी के लिए कॉम्बिंग जारी है। वही शुरूआती जाँच में सामने आया है, तामिज पर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना से 25 हज़ार का इनाम घोषित है |
साथ ही इसपर लूट, डकैती चोरी की घटनाओं में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस ने मौके से एक 32 बोर पिस्टल 04 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस सहित एक अपाची बाईक बरामद की है।
वही पुलिस के अधिकारीयों का कहना है की घायल बदमाश तामिज ग्रेटर नोएडा के सूरजपूर थाना क्षेत्र से अक्टूबर 2018 से वांछित चल रहा था , साथ ही इस पर चोरी, लूट, डकैती जैसे मामले में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इसके पास से एक बाइक, एक 32 बोर पिस्टल 04 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद किये हैं |
वही उन्होंने बताया की इसके अन्य दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए , उनकी तलाशी के लिए कॉम्बिंग जारी है, जल्द ही दोनों बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.