NOIDA POLICE PRESS RELEASE 22/01/14

सैक्टर 20 1-श्री आबिद पुत्र बाबू नि0 मौहम्दाबाद थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को सै0 9 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 17 टी 4482 चोरी कर ले जाना । जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सैक्टर 24 2-श्री अशोक पुत्र राजेन्द्र नि0 मोरना थाना सै0 24 नोएडा की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को सै0 22 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 न0 यूपी 16 एसी 1597 चोरी कर ले जाना । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
3-निरीक्षक श्री तेजेन्द्र प्रताप सिह प्रभारी प्रवर्तन दल नोएडा की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को ग्राम चैडा में अभियुक्त द्वारा मीटर के केबल में कट लगाकर विद्युत चोरी करना । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सूरजपुर 4-श्री विवेकानन्द पुत्र रामलला नि0 सूरजविहार थाना सराय जिला हरियाणा की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को उद्योग विहार प्लाट नं0 3 सूरजपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 11 एसबी 7695 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

कासना 5-श्री अरवाज खां पुत्र महबूब खां नि0 पितौरा थाना कासना की सूचना पर दिनांक 21.01.14 को शारदा अस्पताल के पीछे से अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टो कार नं0 यूपी 76 एफ 7455 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

6-श्री अभिषेक पुत्र ओम कृष्ण नि0 अल्फा प्रथम कासना की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को एसबीआई एटीएम के पास अल्फा प्रथम कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 32 टीए 0314 चोरी कर ले जाना । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

7-श्री रामदयाल पुत्र साधुगोयल नि0 तुगलपुर थाना कासना की सूचना पर दिनांक 07.12.13 को तुगलपुर सर्विस रोड कासना पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के नौकर करमचन्द को टक्कर मारकर घायल कर देना, जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो जाना। जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सराहनीय कार्य

जेवर 1-का0 गौरव कुमार थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 20.01.2014 को गश्त के दौरान चैरौली मोड कस्बा जेवर से अभियुक्त दुष्यन्त पुत्र रणवीर निवासी ग्राम चैरौली थाना जेवर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर नाजायज मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 15/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.