Noida Police Press Release – 23/05/14
सैक्टर 20 1-श्री तेजेन्द्र सिंह प्रभारी प्रर्वतन दल नोएडा की सूचना पर दि0 21.05.14 को सै0 26 नोएडा में अभियुक्तगण 1. कुलभूषण पुत्र रामप्रताप नि0 ए-94 सै0 26 नोएडा 2. सत्यपाल पुत्र कुन्दन नि0 उपरोक्त द्वारा विधुत का अवैध रूप से व्यवसाय हेतु प्रयोग करना।
2-श्री संजय पुत्र आरएल सरकार नि0 ई-111 सै0 21 नोएडा की सूचना पर दि0 19.05.14 को सै0 26 नोएडा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की पत्नी के बैंक खाते से धोखाधडी कर 38000 रू0 निकाल लेना।
सैक्टर 39 3-श्री तेजेन्द्र सिंह प्रभारी प्रर्वतन दल नोएडा की सूचना पर दि0 21.05.14 को सै0 36 नोएडा में अभियुक्त सन्दीप मलहोत्रा नि0 सी-1/30 सै0 36 नोएडा द्वारा अवैध रूप से विधुत प्रयोग करना।
सैक्टर 49 4-श्री राहुल पुत्र किशन लाल नि0 कस्बा व थाना दादरी की सूचना पर दि0 16.05.14 को सै0 78 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एपी 5742 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 58 5-श्री अरूण प्रभाकर पुत्र मुन्नीलाल नि0 313 ओवरसीज अपार्टमेंट सै0 62 नोएडा की सूचना पर दि0 21.05.14 को सैमसंग कम्पनी के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोबाइल फोन चोरी कर ले जाना।
6-श्री हरेन्द्र प्रताप पुत्र रामायण प्रताप नि0 केन्द्रीय विधालय सै0 24 नोएडा की सूचना पर दि0 21.05.14 को सै0 63 नोएडा के सामने ट्रक नं0 एचआर 55 एच 4092 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना।
7-श्री सुबोध सिंह नि0 गजौटी अंहिंसा खण्ड-2 इन्द्रापुरम कनावनी की सूचना पर दि0 21.05.14 को अंहिसा खण्ड से अज्ञात चोर द्वारा वादी की बैगनआर कार नं0 डीएल 9सी क्यू 0673 चोरी कर ले जाना।
8-श्री प्रसार त्यागी पुत्र रामकुमार नि0 मं0नं0 55 संजय पार्क मोहन नगर गाजियाबाद की सूचना पर दि0 22.05.14 को सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की पैशन मो0सा0 नं0 यूपी 14 बीजेड 6127 चोरी कर ले जाना।
9-श्री संदीप कुमार पुत्र डीके गुप्ता नि0 जी-2067 ग्रीन सिटी इन्द्रापुरम गाजियाबाद की सूचना पर दि0 21.05.14 को सै0 63 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की इण्डिगो कार नं0 यूपी 32 डी डब्लू 7065 चोरी कर ले जाना।
10-श्री वीरेन्द्र कुमार पुत्र हरदेव नि0 डी-183 सै0 10 नोएडा की सूचना पर दि0 20.05.14 को सै0 63 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सीडी डीलक्स मो0सा0 नं0 यूपी 16 एके 9392 चोरी कर ले जाना।
फेस-2 11-श्री मंगल पुत्र शशिनाथ नि0 विधापति कालोनी ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 19.05.14 को बस स्टाप फेस-2 नोएडा के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 में टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना।
कासना 12-श्री गुलाब सिंह पुत्र राजपाल नि0 कासना की सूचना पर दि0 12.05.14 को कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सैन्ट्रो कार नं0 यूपी 16 एक्स 8487 चोरी कर ले जाना।
13-श्री वैधनाथ ठाकुर पुत्र सत्तन ठाकुर नि0 होशियारपुर थाना सै0 58 नोएडा की सूचना पर दि0 15.05.14 को एटीएस कालोनी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्पलेण्डर मो0सा0 नं0 यूपी 16 एपी 7653 चोरी कर ले जाना।
बादलपुर 14-श्री अशोक पुत्र महेन्द्र नि0 बरौली फरीदाबाद हरियाणा की सूचना पर दि0 21.05.14 को छपरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की प्लेटीना मो0सा0 नं0 एचआर 51 एएस 6319 चोरी कर ले जाना।
जेवर 15-श्री मुकुल माहेश्वरी पुत्र सूरजभान नि0 काजीबाडा कस्बा जेवर की सूचना पर दि0 22.05.14 को कस्बा मैन बाजार से अभियुक्त बीरपाल पुत्र राजाराम नि0 नीमका थाना जेवर को वादी की दुकान के गोदाम से चोरी का प्रयास करते समय पकडे जाना।
16-श्री ब्रजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश रोडबेज बस चालक की सूचना पर दि0 22.05.14 को टोल प्लाजा जेवर के पास ट्रक नं0 यूपी 82 टी 9945 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर रोडबेज बस में टक्कर मारना जिससे सवारियों के चोट आना व बस क्षतिग्रस्त होना।
सराहनीय कार्य
कासना 1-एसओ श्री प्रवीण कुमार थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 22.05.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र प्रकाश उर्फ लीला 2. प्रवीण पुत्र प्रकाश उर्फ लीला निवासीगण मौ0 प्रेमपुरी कस्बा व थाना दनकौर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 414/14 धारा 302/201 भादवि बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 470 व 471/14 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किये गये।
सैक्टर 49 2-उ0नि0 श्री अजय कुमार यादव क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स विंग गौ0नगर द्वारा दि0 22.05.14 को चैकिंग के दौरान सै0 50 नोएडा के पास से अभियुक्त अमरपाल सिंह पुत्र परमानन्द नि0 ग्राम हैबतपुर थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से मो0सा0 पर ले जाते 672 पव्वे हरियाणा मार्का बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 300/14 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
Comments are closed.