NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -10/11/13
सैक्टर 20 1-श्री सन्दीप शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 निठारी सैक्टर 31 नोएडा की
सैक्टर 24 2-श्री सुमित जिन्दल पुत्र पीसी गुप्ता नि0 डी-45 सैक्टर 52 नोएडा की सूचना
सैक्टर 39 3-श्री मुकुल श्रीवास्तव पुत्र पीएन श्रीवास्तव नि0 डी-135 सैक्टर 41 नोएडा
सैक्टर 49 5-श्री तेजेनद्र सिंह प्र0प्र0दल यूपीपीसीएल की सूचना पर दि0 8.11.13 को
सैक्टर 58 6-श्री केशव कपित पुत्र सुभाषचन्द नि0 108ए एमआईजी फ्लैट रजत विहार
फेस टू 11-श्री नरेन्द्र सिंह नि0 वेस्ट शाहदरा दिल्ली की सूचना पर दि0 7.11.13
दादरी 13-श्री कीर्ति राघव पुत्र बालकृष्णराघव नि0 खाद मोहननगर थाना स्याना
सूचना पर दि0 9.11.13 को निठारी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की हुण्डई कार नं0 एचआर 51 एयू
1292 चोरी कर ले जाना।
पर दि0 8.11.13 को डी-45 सैक्टर 52 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार होण्डा सिटी नं0 पीबी
10 एजैड 7666 चोरी कर ले जाना।
की सूचना पर दि0 1.11.13 को मिलेनियम स्कूल सैक्टर 41 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टो कार
रंग सफेद नं0 यूपी 16 एडी 4548 चोरी कर ले जाना।
सूचना पर दि0 8.11.13 को सिटी सैन्टर नोएडा सैक्टर 39 मे कार नं0 यूपी 19-0560 के चालक
नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की वैगनआर कार नं0 यूपी
64-6048 मे पीछे से टक्कर मारकर भाग जाना।
सी-79 सैक्टर 44 मे अभि0 श्रीधर कृष्णन पुत्र के0एस0 कृष्णन नि0 सी-79 सैक्टर 4 नोएडा द्वारा घ्
ारेलू कनैक्शन से उच्च क्षमता के भवन निर्माण करते समय पकडे जाना।
सैक्टर 22 की सूचना पर दि0 7.11.13 को लाइफ केयर हास्पिटल सैक्टर 61 से अज्ञात चोर द्वारा वादी
की गाडी टाटा सफॅारी नं0 डीएल 9 सीजैड 3244 चोरी कर ले जाना।
11.13 को चोटपुर कालोनी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की टाटा सफारी गाडी नं0 यूपी 16 वी
8672 चोरी कर ले जाना।
दिल्ली की सूचना पर दि0 8.11.13 को एसीएस कम्पनी के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी की टवेरा कार
ंन0 यूपी 14 एपी 1658 चोरी कर ले जाना।
सूचना पर दि0 7.11.13 को सी-95 सैक्टर 61 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की हुण्डई कार
नं0 यूपी 80 सीए 5483 चोरी कर ले जाना।
जेवर मैनपुरी की सूचना पर दि0 9.11.13 को सैक्टर 122 नोएडा मे अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन
को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के साढू नरसिंह चैहान को टक्कर मारकर मृत्यु कर देना।
को सैमसंग कम्पनी के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूती अल्टो कार नं0 डीएल 1 सी 2340
चोरी कर ले जाना।
दि0 9.11.13 को बी-33 सैक्टर 92 नोएडा मे प्रेम सुपरवाइजर बी-33 सैक्टर 92 नोएडा द्वारा
अवैध रूप से बिजली चोरी करना।
जिला बुलन्दशहर की सूचना पर दि0 7.11.13 को नवीन अस्पताल दादरी के बाहर पार्किग से अज्ञात
चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 यूपी 13 डब्लू 5971 चोरी कर ले जाना।
4-श्री नवीन कुमार पुत्र श्री शंकर शर्मा नि0 सी-22 सैक्टर 39 नोएडा की
7-श्री तैयब हुसैन पुत्र गनी अहमद नि0 चोटपुर कालोनी की सूचना पर दि0 8.
8-श्री योगेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 सी-21 ग0नं0 4 वेस्ट विनोद नगर
9-श्री प्रकाश हरि शर्मा पुत्र हरिओम नि0 सी-95 सैक्टर 61 नोएडा की
10-श्री सुरेन्द्र चैहान पुत्र रामसिंह नि0 जीटी रोड बाईपास काजी टोला
12-श्री कपिल मुनी अपर अभियन्ता 33/11 हौजरी काम्पलैक्ैस की सूचना पर
कासना 14-श्री कमलकान्त पाण्डेय पुत्र श्री मगेश्वर नाथ पाण्डे नि0 सी-398 बीटा
बादलपुर 15-श्री राजवीर पुत्र रामस्वरूप सिंह नि0 ग0नं0 14 खोडा कालोनी जिला
प्रथम की सूचना पर दि0 6.11.13 को सी-398 बीटा प्रथम से अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर का
ताला तोडकर कीमती जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाना।
गाजियाबाद की सूचना पर दि0 8.11.13 को केआरबीएल मिल के सामने से ट्रक नं0 यूपी 13 टी 6337
के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के मामा के लडके नरेन्द्र
को टक्कर मारकर घायल करना तथा मो0सा0 को क्षतिग्रस्त करना।
सराहनीय कार्य
सैक्टर 20 1-उ0नि0 श्री एसपी सिंह थाना सैक्टर 20 नोएडा द्वारा दि0 8.11.13 को गश्त
ग्रे0नो0 2-एसओ श्री शाहनजर अहमद थाना ग्रेटर नोएडा द्वारा दि0 9.11.13 को गश्त
व चैकिंग के दौरान मदरसन कम्पनी सैक्टर 1,6,7 तिराहे से अभियुक्त गण 1.जितेन्द्र उर्फ तल्ले
पुत्र रामअवतार सिंह नि0 ग्राम बलदेव जिला शाहजहापुर हाल पता झुग्गी झोपडी कोहली धर्मकांटा
2.विनोद पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 नया बांस थाना गढ जिला हापुड को गिरफ्तार कर कब्जे से दो मो0सा0
बजाज डिस्कवर नं0 डीएल 7 एस एबी 8998 व एक मो0सा0 बजाज डिस्कवर बिना नम्बर की सम्बन्धित
मु0अ0सं0 703 व 704/13 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 24 तथा एक सीपीयू व एलसीडी
तथा दो अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1385 से
1387/13 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट व 41/102 सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
व चैकिंग के दौरान गोल चक्कर टाण्डा से अभियुक्तगण 1.सुबोध पुत्र दामन भाटी नि0
मढैया बांगर कासना 2.मुकेश पुत्र सुबोध नि0 मजावली थाना तिगावा (पुरी) को गिरफ्तार कर
कब्जे से अवैध रूप से बालू का खनन करते समय ट्रैक्टर फार्मटेक मय ट्राली के बरामद की गयी जिसके
सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 216/13 धारा 4/21 खनन अधि0 व 379/411
भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.