NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -19/11/13
सैक्टर 24 1-उ0नि0 श्री ब्रजपाल सिंह थाना सै0 24 नोएडा द्वारा दि0 19.11.13
को मोरना पैट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त सालिक पुत्र जाहिद नि0 रहीमपुर
भेंकना थाना अंगोता जिला बुलन्दशहर को मु0अ0सं0 826/13 धारा
279/338 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
रबूपुरा 2-उ0नि0 श्री एमपी गौतम थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 18.11.13
को ग्राम भाईपुर से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त
राकेश पुत्र रघुबीर नि0 भाईपुर थाना रबूपुरा को मु0अ0सं0 231/13 ध्
ाारा 323/325/326/504/506 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
जेवर 3-उ0नि0 श्री बीरेन्द्र सिंह थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 19.11.13
को कस्बा जेवर से थाने के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1.
डालचन्द 2. दीपक पुत्रगण सोहनलाल नि0 बेनीसराय कस्बा व थाना जेवर को
मु0अ0सं0 363/13 धारा 284/288/304ए भादवि व मु0अ0सं0 367/13 ध्
ाारा 8/11/12 उ0प्र0 सीरा एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
दनकौर 4-उ0नि0 श्री नबाब अहमद थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 19.11.13
को गश्त व चैकिंग के दौरान अटटा गुजरान तिराहे से अभियुक्तगण 1. गौरव
सिंह पुत्र बल्ले सिंह नि0 ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर 2. प्रदीप पुत्र अनारसिंह
नि0 कनारसा थाना दनकौर को गिरफ्तार कर कब्जे से मो0सा0 सीडी डीलक्स
नं0 यूपी 16 एए 2737 व मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 16एएफ 8301 संदिग्ध
चोरी की बरामद की गयी। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 543/13 धारा
41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया।
बादलपुर 5-एसओ श्री अश्वनी कुमार थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 19.11.13
को छपरौला से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त दीनदयाल पुत्र
बलदुआ नि0 ग्राम बन्दा थाना पुलगंज जिला छतरपुर म0प्र0 को मु0अ0सं0
291/13 धारा 376 भादवि व 3क पास्को अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
दादरी 6-उ0नि0 श्री एसपी सिंह थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 18.11.13 को
रेलवे रोड दादरी से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे
अभियुक्त शेरूददीन पुत्र नसरूददीन नि0 नयी आबादी दादरी को मु0अ0सं0
595/13 धारा 363/366 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी वारण्टी
दादरी 1-उ0नि0 श्री ब्रजेश कुमार थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 18.11.13
को अभियुक्त बाबूलाल पुत्र हरनाम नि0 दौलतराम कालौनी कस्बा दादरी को
न्यायालय श्रीमान एसीजेएम-3 गौतमबुद्धनगर के वाद सं0 336/94 धारा
323/324/504 भादवि में जारी वारण्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.