NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE – 23/10/13

सैक्टर 20 1-श्री नवाब हुसैन नि0 हरौला सैक्टर 5 नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 को सैक्टर 5 हरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 9078 चोरी कर ले जाना।

2-श्री तरूणराज पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 ई-275 सैक्टर 20 नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 को मैट्रो स्टेशन सैक्टर 18 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी का शीशा तोडकर लैपटाप चोरी कर ले जाना।

सैक्टर 39 3-श्री एस के चन्देल जय प्रकाश एसोसिएट लेफ्टिनेट कर्नल रिटायर निवासी सैक्टर 134 नोएडा की सूचना पर दिनांक 22.10.2013 को अभियुक्तगण 1.दिलीप तिवारी 2.राजीव शर्मा 3.हरविन्दर 4.राजेश 5.रवि कुमार 6.वेदराम 7.रोहित वर्मा 8.प्रेमचन्द पुत्रगण नामालूम द्वारा फर्जी भर्ती व फर्जी साक्षात्कार से भर्ती करवाना।

4-श्री संदीप पुत्र वीरभान नि0 प्रेमनगर हरियाणा की सूचना पर दि0 22.10.13 को बोटेनिकल गार्डन सैक्टर 37 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी का पर्स जिसमे एटीएम कार्ड डीएल व एक हजार रूपये थे चोरी कर ले जाना।

5-श्री दिनेश पुत्र ब्रहमदत्त नि0 गैझा थाना फेस टू नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 को सैक्टर 108 नोएडा मे इण्डिगो कार नं0 यपूी 16 टी 3874 के चालक वीरेन्द्र कुमार पुत्र शिवदत्त नि0 मौहल्ला आर्यनगर थाना जहाॅगीराबाद जिला बुलन्दशहर द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई को टक्कर मारना जिसके वादी की भाई की मृत्यु हो जाना।

6-श्री रोशन सिंह पुत्र राकेश प्रसाद नि0 आम्रपाली सैक्टर 45 नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 सैक्टर 45 नोएडा से अभि0 गण 1.कबाडी नाम पता अज्ञात। 2.अंकुर पुत्र चन्द्रपाल नि0 सदरपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा द्वारा आम्रपाली से ट्रक से लोहा चोरी कर ले जाना।

सैक्टर 49 7-श्री अंकुर पुत्र अशोक नि0 डी-74 सैक्टर 51 नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 को डी-74 सैक्टर 51 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 डीएल 3 सीएए 6183 चोरी कर ले जाना।

सैक्टर 58 8-श्री कुलदीप पुत्र रणवीर नि0 संगम पार्क खोडा कालोनी थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद की सूचना पर दि0 22.10.13 को मामूरा चैक पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर अज्ञात व्यक्ति की टक्कर मारकर मृत्यु करना।

9-श्री राहुुल पुत्र ऋषिपाल नि0 शहादत पुर करावल नगर दिल्ली की सूचना पर दि0 22.10.13 को सैक्टर 22 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 13 एसपी 4771 चोरी कर ले जाना।

10-श्री ललित पुत्र बालचन्द नि0 डिफेन्स इन्कलेव दिल्ली 92 की सूचना पर दि0 22.10.13 को लेवर चैक सैक्टर 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी से बैग चोरी कर ले जाना।

11-श्री अतुल बंसल पुत्र ब्रजमोहन नि0 सी-405 डिजाइनर पार्क सैक्टर 62 नोएडा की सूचना पर 22.10.13 को सैक्टर 62 नोएडा से अज्ञात दो लडको द्वारा वादी का मोबाइल फोन चोरी कर ले जाना।

12-श्री शेखर पुत्र सत्यजीत नि0 96/बी सैक्टर 105 नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 को रायल गार्डन सैक्टर 61 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की वैगन आर कार नं0 एमपी 04 एचसी 1413 चोरी कर ले जाना।

दनकौर 13-श्री राजू पुत्र मुन्ना खाॅ नि0 हतेवा थाना दनकौर की सूचना पर दि0 22.10.13 को कनारसी मे बस नं0 डीएल 1 बीए 8244 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई की मो0सा0 मे टक्कर मारकर घायल करना।

दादरी 14-श्री ओदश कुमार पुत्र प्रकाश चन्द नि0 नया गाव सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर की सूचना पर दि0 22.10.13 को ग्राम कोट के पास जीटी रोड पर ट्रक नं0 एचआर 55 एम 4110 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवही से चलाकर वादी के भाई की मो0सा0 मे टक्कर मारकर घायल कर देना।

सूरजपुर 15-श्री श्रवण कुमार पुत्र प्योरप्रसाद नि0 सी-240 अल्फा प्रथम ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 22.10.13 सैक्टर 143 सूरजपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 सीडी डिलक्स यूपी 16 एएच 4420 चोरी कर ले जाना।

कासना 16-श्री मोहन किशोर नि0 बी-3 कासना की सूचना पर दि0 22.10.13 को बी-3 कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी नं0 एचआर 6 डी-1930 चेोरी कर ले जाना।

सराहनीय कार्य

कासना 1-उ0नि0 श्री हैशामुदीन थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 21.10.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान अनाथ आश्रम झुग्गी झोपडी कासना से अभियुक्तगण 1.मटरू उर्फ राजा पुत्र गणेश 2.बलराम पुत्र जवाहरिया 3.लक्कू पुत्र रामचरण निवासीगण झुग्गी झोपडी एच्छर थाना कासना को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 350रूपये बरामद किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.