NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -6/11/13

सैक्टर 49 1-उ0नि0 श्री आरपी जावला थाना सै0 49 नोएडा द्वारा दि0 06.11.13 को अमेठी कालेज के पास से अभियुक्त रविन्द्र तिवारी पुत्र शिवप्रसाद नि0 हनोती पाण्डे थाना शंकरगढ जिला इलाहबाद को मु0अ0सं0 675/13 धारा 279/338/427 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

बादलपुर 2-उ0नि0 श्री नरेश कुमार शर्मा थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 06.11.13 को कचैडा रोड से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त प्रवीण पुत्र फिरे सिंह नि0 ग्राम कचैडा थाना बादलपुर को मु0अ0सं0 290/13 धारा 323/377 भादवि व 3/4क पास्को एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

बिसरख 3- उ0नि0 श्री पवन मलिक थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 5.11.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान हैबतपुर से अभि0 नीरज शर्मा पुत्र शिवकुमार नि0 औरंगाबाद थाना इंचैली जिला मेरठ को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर शराब अंग्रेजी मिलावटी शराब बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 453/13 धारा 60/63 अधि0 व 272 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

दनकौर 4-एचसीपी श्री गजेन्द्र कुमार थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 06.11.13 को दलेलगढ से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त नीरज पुत्र मोहनलाल नि0 दलेलगढ थाना दनकौर को मु0अ0सं0 522/13 धारा 279/337/147/148/323/504/506/427 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

दादरी 5-प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार व उ0नि0 श्री राजकुमार थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 06.11.13 को ग्राम रूपवास से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्तगण 1. संजय पुत्र रामसिंह 2. लीलू पुत्र रामसिंह नि0गण रूपवास थाना दादरी को मु0अ0सं0 580/13 धारा 147/148/149/302/307/323/452 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर निशादेही से आला कत्ल दो तंमचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

6- उ0नि0 श्री राजकुमार थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 06.11.13 को ग्राम जीटी रोड से थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त अनित पुत्र ब्रहमसिंह नि0 खजूरी खास दिल्ली को मु0अ0सं0 580/13 धारा 147/148/149/302/307/323/452 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किये गये। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 581/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.