नोएडा पुलिस की महिला आरक्षी ने प्लाज्मा दान कर बचाई कोरोना संक्रमित की जान , पढ़े पूरी खबर

ABHISHEK SHARMA

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है । स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जांच की संख्या बढ़ाए जाने के चलते मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। जिले में बड़ी संख्या में मरीजों की जांच हो रही है।

 

वहीं आपको बता दें कि जिले का पुलिस विभाग भी कोरोना वायरस की चपेट में है। यहां अब तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

जिला पुलिस के जवानों द्वारा ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने की मुहिम चलाई जा रही है। मानकों के अनुसार स्वस्थ पुलिसकर्मी कोरोना को मात देने के बाद प्लाज्मा दान कर रहे हैं।

इसी कड़ी में  कोरोना से जंग जीत चुकी नोएडा सेक्टर 39 थाने में तैनात आरक्षी संगीता ने प्लाजमा दान किया है। उनका कहना है कि प्लाज्मा दान करने से किसी इंसान की जान बच जाए उससे बडा पुण्य का काम नही हो सकता।

दरअसल ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एक मरीज को प्लाज्मा की जरूरत थी। कई जगह ढूंढने के बाद उन्होंने महिला कांस्टेबल संगीता से संपर्क किया गया। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.