आतंकी हमले में हुए शहीदों को लेकर नोएडा में ‘आओ याद करे कुर्बानी’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन , गायकों ने दी प्रस्तुति
ROHIT SHARMA
नोएडा :– पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नोएडा के एनईए सभागार में नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा ‘आओ याद करे कुर्बानी’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में 15 साल से लेकर 76 वर्ष के 35 गायकों ने राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत गीतों के माध्यम से अपनी आक्रोशित भावनाएं से पूर्ण अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान एनईए सभागार में उपस्थित जन समूह की अनेक बार आंखें नम हो गयीं |
अनेक गीत दिलों के छूने वाले थे की लोग अपने भावनाओं पर काबू नहीं कर पाये और बस आँखें छलक गईं | ‘जो आये वो गाये’ श्रंखला को रूपांतरित कर श्रद्धांजलि कार्य्रकम में राष्ट्र गान के साथ प्रारम्भ हुए कार्य्रकम भारत के जाबंज़ शहीदों के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया |
वही कार्य्रकम के बीच बीच में अनेक बार भारत माता की जय, भारत शहीद अमर रहे सरीखें नारों से सभागार से गूंजता रहा | राष्ट भक्ति के प्रसिद्ध गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों. ‘कर चले हम फ़िदा’ . ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू. ‘है प्रीत जहाँ के रीत सदा’ जैसे अनेक सदा बहार गानों के नाथ कई नई फिल्मो के गीत भी प्रस्तुत किए गए |
गाने वालों में जहां 15 साल के समित बिस्वास, अपूर्वा हालदार थीं वहीं 76 वर्षीय कैप्टेन अशोक गुलाटी ने भी अपनी मार्मिक प्रस्तुती दी | खासबात यह है की इस कार्यक्रम में नोएडा, ग़ाज़ियाबाद ही नहीं दिल्ली के साथ दिल्ली के बाहर एटा, गुरुग्राम से भी गायक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे |
गायकों में इमरान फैज़ल, रक्षित गुप्ता, दिनेश प्रसाद, संजीव अरोड़ा, सुबोध विश्वास, जितेद्र वर्मा, सुमित यादव, सुनील सुदन, यशिता मितल, स्नेहल. छाया राय, हिमांशु शर्मा, विश्वजीत मंडल, अंशुल. अनिल कुमार, विनीत कुमार,मोहित शर्मा, अंशुमाली सिन्हा, वी.पी. दीक्षित, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. संजय लाभ के साथ कार्य्रकम के गुरुगण संजय पाण्डेय, सोमेश्वर शर्मा, देबू मुख़र्जी. कपिल तिवारी ने भी अपनी संगीतमयी श्रद्धांजलि आर्पित करी |
वही कार्यक्रम का संचालन अशोक श्रीवास्तव एवं अदित भटनागर ने किया | श्रद्धांजलि कार्य्रकम में नोएडा के सुशीला श्रीवास्तव, अमर आनंद, संजय तिवारी , कृष्ण मोहन, वैध्य अच्युत कुमार त्रिपाठी, आचार्य गौतम ऋषि, विवेक श्रीवास्तव, विनीत खरे, रमाकांत निगम, सरिता निगम, राजन डेविड, वर्षा श्रीवास्तव लायन आदित्य श्रीवास्तव, विपुल अग्रवाल, लालजी प्रसाद सिन्हा, रोहित आर्य एवं कर्ण श्रीवास्तव के संग अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे |
नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव का कहना है की नोएडा के सेक्टर 6 में स्थित एनईए सभागार में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘आओ याद करे कुर्बानी’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे 15 साल से लेकर 76 वर्ष के 35 गायकों ने राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत गीतों के माध्यम से अपनी आक्रोशित भावनाएं से पूर्ण अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान एनईए सभागार में उपस्थित जन समूह की अनेक बार आंखें नम हो गयीं | साथ ही उनका कहना है की इस कार्यक्रम में गायकों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी है , वही इस कार्यक्रम में नोएडा के सैकड़ो गणमान्य लोग शामिल रहे |