नॉएडा पुलिस की अकर्मठता से नाराज़ सेक्टर 46 की महिलाओं ने किया थाने का घेराव, पिछले महीने हुई लूट का अब तक नहीं हुआ खुलासा

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा में बढ़ती वारदातों के बाद भी लुटेरों की धरपकड़ न होने के कारण शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं | आपको बता दे की 13 मई 2018 को नोएडा के सेक्टर 46 में स्थित एक मकान में देर रात धावा बोलकर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया था तथा इसके बाद जमकर लूटपाट की गई। लूट का निशाना बने नोएडा के सेक्टर 46 ए – 439 स्थित घर में लकमी सिंह अपनी पत्नी के साथ रहते है | लकमी सिंह एक निजी कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यत है , साथ ही उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में अध्यापिका है |

देर रात 4 से 5 बदमाशों ने इस परिवार के घर में घुसकर हथियार के बल पर परिवार को बंधक बना लिया | वही बंधक बनाने के बाद ढाई लाख कैश और सोने – चाँदी के जेवरात समेत 16 लाख का सामान लेकर फरार हो गए | वही इस मामले की सुचना पुलिस को दी गयी |
थाना 39 की पुलिस ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी पर खासबात ये है की मामला 13 मई 2018 को हुआ था, लेकिन एक महीने पूरा होने को है और इसके बावजूद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है | जिसको लेकर परिवार और सेक्टर 46 के निवासियों में काफी रोष नज़र आया |

बड़ी संख्या में निवासी इस मामले को लेकर आज एसपी सिटी से मिलने पहुंचे , लेकिन एसपी सिटी किसी काम से एसएसपी के साथ मीटिंग में थे | जिसकी सुचना मिलने के साथ बड़ी संख्या में सेक्टर की महिला निवासियों ने थाना 39 की तरफ रुख किया | इस मामले की देरी को लेकर सभी निवासियों ने थाना 39 का घेराव किया | इसके बाद थाना 39 प्रभारी सभी निवासियों से मिले और उन्होंने सभी निवासियों को एक हफ्ते के अंदर खुलासा करने का आश्वासन दिया |

साथ ही इस मामले में सेक्टर 46 के अध्यक्ष टी सी गौर ने बताया की 13 मई 2018 को लकमी सिंह के घर में देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर 16 लाख का सामान लेकर फरार हो गए , जिसको लेकर पुलिस को शिकायत पत्र भी दिया था , लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक दो दिन इस मामले को गंभीर रूप से लिया इसके बाद इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की , एक महीने होने जा रहे है फिर भी पुलिस के हाथ खाली है | साथ ही उनका कहना है की इस सेक्टर में रात के अंदर पुलिस की कोई गश्त नहीं होती , जिसके कारण इस सेक्टर में चोरी , लूट की वारदाते बढ़ती जा रही है |

इस मामले को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो जाते है की 13 मई 2018 को हुए घटना के एक महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग क्यों नहीं लगा | साथ ही जिस तरह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते है की पुरे गौतम बुद्ध नगर ने दिन – रात पुलिस गश्त कर रही है, लेकिन करने और कहने में काफी अंतर् आ जाता है जब ये मामला सबके सामने आ जाता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.