पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , सूंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य हुआ घायल

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

नोएडा की सेक्टर 20 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई |  ये मुठभेड़ थाना 20 इलाके के सेक्टर 14ए  स्थित शनि मंदिर के पास हुई | दरअसल थाना 20 पुलिस देर रात सेक्टर 14ए  स्थित शनि मंदिर के पास देर रात चेकिंग कर रही थी , तभी संदिग्ध परिस्थिति में गाड़ी आती दिखाई दी | जिसको लेकर पुलिस द्वारा उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की , लेकिन गाड़ी को न रोकते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी |
वही बदमाशों की तरफ से हुई फायिरंग को लेकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की , जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी | साथ ही बदमाश के घायल होने के बाद पता चला की ये बदमाश सुंदर भाटी का शार्प शूटर बालेश्वर भाटी है |

वही दूसरी तरफ घायल बदमाश को थाना 20 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जिसका उपचार किया जा रहा है | वही इस मामले में घायल बदमाश को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है की बालेश्वर भाटी के पैर में गोली लगी थी , जिसको निकाल लिया गया है , फ़िलहाल बदमाश गंभीर स्थिति से बाहर है |
वही इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा का कहना है की थाना 20 पुलिस सेक्टर 14ए में स्थित शनि मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी , अचानक से संदिग्ध परिस्थिति में गाड़ी आती दिखाई दी | जिसको लेकर पुलिस द्वारा उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की , लेकिन गाड़ी को न रोकते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी | जिसके जवाब में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसमे सुंदर भाटी का शार्प शूटर बालेश्वर भाटी घायल हो गया है | इसके पास से पुलिस ने एक वर्ना कार, लूटा हुआ मोबाइल, पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है।
साथ ही उनका कहना है की शार्प शूटर बालेश्वर भाटी बड़ा शातिर बदमाश है और सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य भी है , जिसके नाम पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है | वही अब पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास खगालने में जुट गई है |
Leave A Reply

Your email address will not be published.