नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुँचेगी मेट्रो, दोनों प्राधिकरणों के बीच बनी सहमति

Abhishek Sharma

Galgotias Ad
Greater Noida (21/11/18) : सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क-5 का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आगामी 3 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव ला रहा है। फेज-2 में नॉलेज पार्क-5 से 130 मीटर चौड़ी सड़क के बराबर ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो तक इसका विस्तार किया जाएगा। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो को जोड़ दिया जाएगा और शहर के दोनों तरफ से मेट्रो सुविधा लोगों को मिल पाएगी।
हालांकि, नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का डीपीआर डीएमआरसी पहले ही तैयार कर चुका है। अगस्त  2017 में डीएमआरसी ने डीपीआर प्राधिकरण को सौंप दिया था। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच तालमेल में कमी के चलते इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी गई थी। दोनों प्राधिकरणों ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो पर अपनी सहमति बना ली है। प्रस्तावित मेट्रो लाइन पर कुल 9 मेट्रो स्टेशन होंगे। नोएडा सेक्टर-71 के बाद नोएडा में सिर्फ दो मेट्रो स्टेशन सेक्टर-122 और 123 होंगे। इसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट शुरू हो जाएगा, जहां पर पहला स्टेशन सेक्टर-4 होगा। यह ग्रेनो वेस्ट के पहले चौराहे के पास है। इसके बाद ईकोटेक-12, सेक्टर-2,3,10  सेक्टर 12 के बाद नॉलेज पार्क-5 आखिरी स्टेशन होगा।
इस रुट की कुल लंबाई करीब 15 किलोमीटर होगी। सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के बाद यह सबसे लंबा एलिविटेड मेट्रो रुट होगा। जिस दिन सरकार इस मेट्रो रुट को मंजूरी देगी उसके बाद से इसे तैयार करने में करीब 4 साल का समय लगेगा। इसे बनाने में करीब 3900 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा, जिसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे। प्राधिकरण डीपीआर को नए सिरे से तैयार करने के लिए फिर से डीएमआरसी को सौंपेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.