छठ पूजा के मद्देनजर नोयडा से जाने वाली इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफीक डायवर्सन

Rahul Kumar Jha /Lokesh Goswami Ten News

नोएडा से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाली सड़क पर छठ पूजा के चलते मंगलवार से ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा । यह डायवर्जन सुबह से ही लागू होगा।

इस सड़क पर इस दौरान भारी व कमर्शियल गाड़ियों का पुरी तरह से प्रवेश वर्जित रहेगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन लागू होने के बाद वाहनों को डीएनडी और नोएडा मोड़ से होकर दिल्ली की तरफ निकाला जाएगा।

संभावित भीड़ को देखते हुए यह डायवर्जन 13 नवंबर से 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे तक रहेगा।

नोएडा सेक्टर 37 से होकर सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग पर दोपहर 2 बजे से छठ पूजा के समाप्ति तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। ऐसे में ग्रेटर नोएडा और सेक्टर 125 से दिल्ली जाने वाले लोगों को गोलचक्कर सेक्टर 94 से डीएनडी रोड होकर जाना होगा।

इसी तरह से महामाया फ्लाईओवर के ऊपर डीएनडी की ओर से उतरने वाले लूप से सेक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। यह वाहन डीएनडी से होकर दिल्ली जा सकेंगे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.