नोएडा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , 25-25 हजार के दो बदमाश घायल
Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha
नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार मुठभेड़ देखने को मिली, दरअसल नोएडा थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर 115 स्थित गांव सोरखा के पास बदमाशों और पुलिस व स्टार-1 सयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए , जबकि इनके अन्य दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
वही घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर के थाना 49, फेस-3 सहित जनपद हापुड़ व गाजियाबद से ये दोनों वांछित चल रहे थे। इनके पास से पुलिस ने एक ऑटो, दो अदद असलाह, कुछ ज़िंदा व खोखा कारतूस, सोने कुछ जेवरात सहित चोरी करने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कुछ बदमाश नोएडा में चोरी करने जैसी घटना को अंजाम देने देने की फ़िराक में घूम रहे हैं। तभी पुलिस ने अपनी टीमें गठित कर चैकिंग की तो थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर 115 स्थित सोरखा गांव के पास चैंकिंग अभियान चलाया और इन्हे आते देख रुकने का इशारा किया लेकिन ये चारों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे तभी स्टार-1 टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने क्रॉस फायरिंग की ।
जिसमें पादरी गैंग के अनिल व राजेश को गोली लगने से घायल से घायल हो गए। जबकि इनके अन्य दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वही घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
वही पुलिस के अधिकारियों की माने तो ये दोनों घायल बदमाश पादरी गैंग के सदस्य है। जिनको मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया है। वही इनके पास से पुलिस ने एक ऑटो, दो अदद असलाह, कुछ ज़िंदा व खोखा कारतूस, सोने कुछ जेवरात सहित चोरी करने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए है। वही इन पर नोएडा सहित जनपद हापुड़ और गाज़ियाबाद में दर्जनों मुकद्दमे पंजीकृत है जिनमे ये वांछित चल रहे हैं। वही नोएडा से इन दोनों घायल बदमाश अनिल व राजेश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।