नोएडा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिक समारोह संपन्न, विधायक पंकज सिंह ने की शिरकत
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 24/02/18)
नॉएडा : सेक्टर 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसका उद्धघाटन नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने किया, इस मौके पर पंकज सिंह ने बच्चो को खेल प्रतियोगिता एव पढ़ाई के क्षेत्र में अवल आये छात्र छात्रा को सम्मानित भी किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय की प्रधानचार्या डॉ मंजू शर्मा ने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं के सफल भविष्य के गुरु मन्त्र दिए साथ ही नॉएडा विधायक के सामने महाविधालय की समस्या रखी , बताया ,काफी सालो से महाविधालय जनसमस्या से जूझ रहा है जिसको लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके है। लेकिन अभी तक किसी भी सरकार के कान पर जु तक नहीं रेंगी है
महाविधालय में बच्चे शुद्ध पानी पिने को तरस रहे है यहाँ पर वाटर आरओ लगा है लेकिन वो भी काफी साल से ख़राब पड़े है लेकिन नॉएडा प्राधिकरण के पास के समय नहीं है। साथ ही इस महाविधालय में कहने के लिए सिर्फ पीजी है अगर यहाँ पर सभी कोर्स को पीजी में शामिल किया जाये , तो छात्र छात्राओं को बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक और शिकायत है जो काफी आरसे अटकी पड़ी है , इस महाविधालय में लौ डिग्री की मान्यता भी मिल जाये तो पुरे जनपद में बच्चो को लौ की पढ़ाई बहार जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस मोके पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है की पिछली सरकार की वजह से इस महाविधालय के बच्चो का भविष्य अन्धकार में हो गया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा , यूपी की योगी सरकार बच्चो के भविष्य को सवारने में लगी है साथ ही पढ़ाई के क्षेत्र में कोई भी कमी बरदास नहीं की जाएगी , क्योकि बच्चे ही आने वाले कल का सुनेहरा भविष्य है। आज जो भी समस्या देखने को मिली है प्रधानाचार्या डॉ मंजू शर्मा ने अवगत कराया है उनको हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.