सीबीएसई टॉपर मेघना ने साझा किए सफलता के रहस्य, “ट्यूशन का कभी नहीं लिया सहारा”

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा :–  सीबीएसई की कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके है |  नोएडा की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने पुरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है | आपको बता दें की स्टेप बाई स्टेप की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 प्रतिशत अंकों केे साथ 12 वींं की सीबीएसई परीक्षा मेंं  देश की टॉपर बनी हैं|

मेघना के इंग्लिश में 99, इतिहास में 100, ज्योग्राफी में 100 और साइकोलॉजी और इक्नोमिक्स में 100 अंक हैं | मेघना श्रीवास्तव नोएडा के स्टेप बाई  स्टेप स्कूल में 9वी क्लास से पढ़ रही थी, उन्होंने आज 12वी में टॉप करके देश में नोएडा का एक बार फिर से नाम रोशन कर दिया |

वही मीडिया से वार्ता करते हुए मेघना ने अपनी इस सफलता की कहानी का सीक्रेट शेयर किया | उन्होंने बताया की इस सफलता के पीछे ऐसा कोई रहस्य नहीं है आपको सिर्फ पूरे साल कड़ी मेहनत करनी है |

उनका कहना है की अध्यन्न केे लिए मैंने घंटों की संख्या कभी नहीं गिनी,  मेरे शिक्षक और माता-पिता वास्तव में सहायक रहे हैं | उन्होंने कभी मुझे नंबर्स और परीक्षा को लेकर दबाव नहीं बनाया। वही दूसरी तरफ टेन न्यूज़ की टीम ने मेघना श्रीवास्तव की इस बड़ी सफलता को लेकर उनके पिता गौतम श्रीवास्तव से बातचीत की | उनका कहना है की मेघना ने कभी भी दबाब में पढ़ाई नहीं की , साथ ही कभी भी ट्यूशन तक नहीं लिया |

मेघना हमेशा सेल्फ स्टडी करती थी, जब भी पेपर को लेकर बात करते थे तो सिर्फ मेघना यह ही कहना था की जितना मजा सेल्फ स्टडी करके आता है, उतना ट्यूशन की क्लास लेकर नहीं आता है | वही जब पूछा गया की इस सफलता के पीछे आप किसको मानते हो तो उनका कहना है की इस सफलता के पीछे स्कूल के प्रबंधकों का हाथ है , जिन्होंने मेघना की तैयारी सही तरिके से कराई , जिसके कारण आज इतना बड़ा मुकाम हासिल हुआ |

Leave A Reply

Your email address will not be published.