नूरां सिस्टर्स ने सूफी गायकों के साथ नोएडा डीएलएफ मॉल में बांधा समा  

ROHIT SHARMA

नोएडा डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया जूक बॉक्स कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई सूफी गायक ज्योति नूरां और सुल्ताना नूरां ने सूफी गायकों के साथ पंजाबी लोक गीत व फिल्मी गीतों से समा बांध दिया | आपको बता दे की आगंतुकों ने नूरन सिस्टर्स के रूप में एक सुफियाना शाम देखी |

ज्योति नूरां और सुल्ताना नूरां ने एसबीआई कार्ड द्वारासंचालित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के नोएडा जूक बॉक्स में अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में हलचल मचा दी। गायक जोड़ी ने विभिन्न ट्रैक गाए और दर्शकों को चांदनी आकाश के नीचे एक असली दुनिया में बदल दिया।

खासबात यह है की इस कार्यक्रम में ज्योति नूरां और सुल्ताना नूरां ने एक से बढ़कर एक गाने गाए, जिनमें से एक गाना “अल्लाह हू-अल्लाह हू” को सुनकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे |

सूफी गायन के लिए लोगों के दिलोदिमाग पर छा चुकीं नूरां सिस्‍टर्स का कहना है कि जोड़ी ऊपर वाला बनता है। बस हमारी थोड़ी सुरीली बनाई है। ये सुर इसलिए हमेशा खुदा के लिए ही गाते हैं। हम दोनों जब भी गाते हैं खुद को भूल जाते हैं और खुदा में खो जाते हैं। सिर्फ खुदा का नाम ही याद रहता है।

वही इस कार्यक्रम को लेकर नोएडा डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष मेहरोत्रा ने बताया की डीएलएफ मॉल लगातार हर महीने जूकबॉक्स कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है | यह कार्यक्रम आगंतुकों के लिए किया जाता है | खासबात यह है की इस कार्यक्रम में बहुत से मशहूर गायक , मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री आ चुकी है | इस कार्यक्रम को लेकर नोएडा के युवाओं को काफी इंतजार रहता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.