आधा दर्जन वारदातों में लिप्त महिला सरगना द्वारा संचालित गैंग का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा
Lokesh Goswami |Rohit Sharma Ten News Noida :
Lokesh Goswami |Rohit Sharma Ten News Noida :
नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई दरअसल नोएडा पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया जिसकी सरगना एक महिला है |आपको बता दें कि महिला के इशारे पर गाड़ी में बैठा कर लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे |
पुलिस का कहना है कि लुटेरों को महिला गाड़ी उपलब्ध कराने के बाद स्थान बताती थी जहां से यह लुटेरे सवारियों को बैठाकर उनके साथ लूटपाट करते थे | वही इस मामले का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने इस गैंग के सरगना आरती और अवनीश व उसके साथी नरेश को गिरफ्तार कर लिया | साथ ही नोएडा पुलिस ने इन शातिर लूटेरों से लूटे हुए 7 मोबाइल फोन, एक कार और कुछ नगदी बरामद की है | वही नोएडा पुलिस ने इन शातिर लूटेरों से पूछताछ की तो पता चला की आधा दर्जनों से ज्यादा वारदातों को इस गैंग ने अंजाम दिया |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.