NURSES SITTING ON DHARNA AT DISTRICT HOSPITAL OF NOIDA

NOIDA ROHIT SHARMA

सातवे वेतन आयोग के विरोध में आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन के बैनर तले समस्त भारत के नर्सों नेजंतर -मंतर पर भूख हड़ताल जारी हे जिससे अस्पतालों. में मरीजों को काफी परेशानिया हो रही हैं मरीजों का ख्याल न करते हुए नॉएडा के जिला अस्पताल में भी आज स्टाफ नर्सों द्वारा संकेतित भूख हड़ताल जारी हैं जिससे मरीजों को काफी परेसानी हो रही हैं । आप देख रहे हैं कि ये जिला अस्पताल की नर्से ओ पी डी के मुख्य द्वार पर बेंठी हुई हैं जिन्होंने ससतवे वेतन आयोग के विरोध में और पदों में बदलाव होने से आज हड़ताल कर विरोध प्रकट कर रही हैं परिणाम स्वरूप अस्पताल में दिखने वाली मरीजों की लम्बी लाइन इस बात का परिणाम हे की यदि एक दिन के हड़ताल पर मरीजों का यह हल हे तो यदि नर्सों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताड़ पर क्या होगा जब की नर्सो. का कहना हे की यदि हमारी मागें नहीं मागि गई तो 15 मार्च से समस्त भारत की नर्सें अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली जाएगी । अब देखना यह हे की क्या सरकार इनकी मांगों को मानेगी या इसी तरह स्टाफ के अभव में तमाम मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GCaum7ThAYY&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.