नोएडा : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक-युवती का अश्लील वीडियो, पुलिस जांच में जुटी
Ten News Network
नोएडा : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आते ही उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने वायरल अश्लील वीडियो की जांच शुरू कर दी है। दरअसल वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 45 सदरपुर गांव का बताया जा रहा है जिसके कारण पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे से एक एमएमएस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह एमएमएस सेक्टर-45 के सदरपुर का बताया जा रहा है। एमएमएस में एक किशोर और किशोरी आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। देखते ही देखते एमएमएस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जब यह मामला नोएडा पुलिस के संज्ञान में आया।
पुलिस ने संबंधित वीडियो की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि एमएमएस नोएडा का है या नहीं। पुलिस वीडियो को वायरल करने वाली यूजर की प्रोफाइल की भी जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। हम सच्चाई का पता लगा रहे हैं। अब तक की जांच में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस वीडियो और इसे वायरल करने वाले अकांउट के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए साइबर सेल की भी सहायता ली जा रही है। जल्दी ही हम सच्चाई का पता लगा लेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.