गौतमबुद्धनगर में बर्ड फ्लू का खौफ, ओखला बर्ड सेंचुरी में पक्षियों के करीब जाने पर लगाई रोक
Ten News Network
कई राज्यों में बर्ड फ्लू को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में नोएडा में भी जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए वन विभाग ने ओखला पक्षी विहार सूरजपुर और धनौरी वेटलैंड में पक्षियों के करीब जाने पर रोक लगा दी है।
ओखला पक्षी विहार और वेटलैंड खुले रहेंगे, लेकिन परिंदों के नजदीक से देखने के लिए जो वॉच टावर बनाए गए हैं, उन्हें बंद कर दिया गया है। साथ ही टीमों का गठन भी किया गया है, ताकि निगरानी रखी जा सके।
जानकारी के मुताबिक, बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नोएडा के ओखला पक्षी विहार में बर्ड फ्लू के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। होर्डिंग लगाकर जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही ओखला पक्षी विहार में तैनात टीमों के द्वारा घूम- घूम कर पक्षियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि पक्षियों की मौत होने पर तत्काल जांच हो सके। साथ ही यह भी पता लग सके कि यह मौत सामान्य है या बर्ड फ्लू से हुई है। वन विभाग की टीम पक्षियों पर दूरबीन से नज़र रख रही है।