पेंशन धारकों ने किए 6 करोड रुपए पुलवामा में हुए शहीदों के परिवार को दान

Shaihzad Abid (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

New delhi जिधर एक तरफ देशभर के पेंशनर्स दिल्ली में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरना दे रहे थे वहीं दूसरी तरफ पेंशनरों ने एक बहुत बड़ी राशि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिए इकट्ठा की है।



पेंशनर्स ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इकट्ठा की है।

वह पेंशनर्स जिन्हें 1000 से 1500 रुपए केंद्र सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है, जिसमें न रोजमर्रा के खर्चे हो पाते हैं ना उनकी दवाई आ पाती है फिर भी उन शहीदों के परिवार के बारे में सोचा और एक बहुत बड़ी राशि इकट्ठा कर कर उन परिवारों को भिजवाई है।

पुलवामा हमले के बाद देशभर में मातम छा गया था हर तरफ पाकिस्तान को लेकर आक्रोश था, वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार ने भी एक पहल शुरू की थी जिसका नाम था भारत के वीर जिसके जरिए देश के नागरिक वीर सपूतों को अपनी सहायता राशि प्रदान कर सकते है।

जब Ten News ने पेंशनर्स से बात की तब पेंशनर्स आंदोलन के एक नेता वीरेंद्र सिंह ने हमें बताया हमने लगभग 6.30 करोड़ रुपए पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दिए हैं और हम और भी एक दूसरे माध्यम से उम्मीद कर रहे हैं कि लगभग हम 20 से 30 लाख रूपए और इकट्ठा कर लेंगे।

ऐसी सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को देश सलाम करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.