दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , एक सिपाही घायल , दो बदमाश गिरफ्तार

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है , आपको बता दें कि बदमाशों ने पुलिस पर आज फायरिंग कर दी , जिसमे दिल्ली पुलिस का एक सिपाही जख्मी हो गया है ।

 

मामला दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र का है , जहाँ दो व्यक्तियों का पीछा करते हुए पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया , अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

पुलिस के अनुसार, डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने के कांस्टेबल नवीन बीआरटी से थाने की ओर आ रहे थे जब उन्होंने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल देखी और उसका पीछा करने लगे।

 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘इस बीच उन्होंने क्षेत्र की घेराबंदी करने के लिए कांस्टेबल मनीष को भी कॉल किया। दोनों संदिग्धों ने नवीन पर गोली चला दी जो उनके पैर में लगी।

 

डीसीपी ने कहा कि दोनों कांस्टेबल आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे और पिस्तौल बरामद कर ली। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र और नवदीप के रूप में की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.