नई दिल्ली :– किसान देश में लागू नए कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर हैं. अन्नदाता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहा है।
किसान इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, वहीं सरकार संशोधन को तो तैयार है लेकिन कानून वापस लेने की मांग न मानने पर. किसान और सरकार के बीच अब तक 8 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के आंदोलन की वजह से गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक लगा दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आनंद विहार, डीएनडी, भोपरा और लोनी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया जा सकता है।
दिल्ली-हरियाणा सिंघु सीमा पर पंजाब के 40 साल के एक किसान ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली. मृतक अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के रहने वाले थे। उन्होंने सल्फास खा लिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.