योगी सरकार के एक साल पर नॉएडा की जनता की राय : कानून व्यवस्था से संतुष्ट तो नौकरशाही से त्रस्त दिखे लोग, बिल्डर-बायर समस्या का समाधान ना होने पर भी रोष !

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(19/03/18) नॉएडा :–

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है। दरसल किसी भी सरकार की उपल्ब्धियों का फैसला उसके कामकाज से किया जाता है। आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दो उपमपख्यमंत्री और उनके 22 कैबिनेट मंत्री, 13 राज्यमंत्री, 9 राज्यमंत्री है | साथ ही ये सभी लोग मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में पिछले एक साल से लगे हुए है। जिसको लेकर आज टेन न्यूज़ की टीम ने नोएडा की आम जनता की राय ली की योगी सरकार एक साल के कार्यकाल से कितने संतुष्ट है | वही नोएडा के वरिष्ठ वकील अतुल्य शर्मा ने बताया की योगी सरकार ने शुरू के कुछ महीनों में कई ऐसे फैसले लिए जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। फिर चाहें वो अवैध बूचड़खानों पर लगाम लगाना हो या फिर एंटी रोमियो स्कवेड सरकार के इन फैसलों ने आते ही प्रदेश की जनता से लेकर पूरा का पूरा सिस्टम हिल गया था। जिसको देखकर लगा की उत्तर प्रदेश में ऐसे ही सीएम होने चाहिए |

साथ ही उनका कहना है की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था पर काफी जोर दिया है , जिससे गौतम बुद्ध नगर में गुंडा राज धीरे – धीरे खत्म हो रहा है | उन्होंने कहा की इस सरकार को एक साल पूरा हुआ , अभी तो 4 साल बाकि है शायद योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सक्षम हो | वही दूसरी तरफ एक अन्य नागरिक का कहना है की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को छोड़कर कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे जनता का कोई भी फायदा हो सके जैसे की रोजगार , भ्र्ष्टाचार , फ्लैट के मुद्दे को लेकर अभी एक साल में कुछ नहीं हो पाया है | साथ ही उनका कहना है की आज भी उत्तर प्रदेश में पहले के मुताबिक अभी भी बेरोजगारी है | वही किसानों की बात करे तो योगी सरकार ने कृषि, ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास, रोजगार एवं आजीविका पर विशेष जोर देते हुए राज्य का 2018-19 के लिए कुल 4,28, 384. 52 करोड़ रुपए के व्यय का बजट पेश किया है | जिससे किसानों को राहत मिले सके , लेकिन गौतम बुद्ध नगर के किसान अभी भी अपने हक के लिए प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते नज़र आते है | किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के दफ्तरों के चककर लगाते रहते है , लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा योगी सरकार नहीं कर पायी है |

सेक्टर 12 निवासी सचिन शर्मा ने कहा की, “अफ़सरशाही से जनता आज भी हलकान है। बहोत उम्मीदों के साथ वोट दिया गया था परन्तु साल भर बाद भी ज्यादा बदलाव जमीन पर नजर नहीं आया। योगी जी दो बार नॉएडा भी आए पर न जाम से मुक्ति मिली न नॉएडा को किसी तरह का कोई और तोहफा। गोरखपुर- फूलपुर के नतीजों को पैमाना मान सरकार को अब जमीन पर जरुरी बदलाव शुरू कर देने चाहिए” .

Leave A Reply

Your email address will not be published.