जिले में आज से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू, लोगो को लंबी लंबी कतारों से मिलेगी राहत
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा। गुरुवार से जिले में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरु हो गई है जिससे अब लोगों को लंबी- लंबी कतारों से राहत मिलेगी। जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने सेक्टर- 33 स्थित निबंधन कार्यालय में पहुंचकर इस शुभारंभ किया। प्रशासन द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरु किए जाने से अब लोग घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने बताया कि जिले में आज से ऑनलाइन रजिस्ट्री का काम शुरु हो जाएगा। जिन लोगों को रजिस्ट्री करानी है उनके लिए सुविधा होगी कि वह किसी भी समय अपनी रजिस्ट्री के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसकी प्रिंट आउट निकालकर 120 दिनों के भीतर किसी भी दिन रजिस्ट्रार ऑफिस में आकर अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं। यह एक नए तरीके का प्रयोग है जो जनसुविधा के लिए शासन ने किया है। वहीं इंटरनेट आदि की दिक्कतों पर जिलाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन प्रोसेस में कुछ तकनीकि दिक्कते आती हैं, उन्हें ठीक कर लिया जाएगा।
नोएडा निबंधन कार्यालय के एआईजी स्टांप सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को रजिस्ट्री करानी है वह हमारी वेबसाइट irgs.up.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जो फॉर्म 52, 58 और 60 की कार्यवाही करते थे वह अब हमें नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल रजिस्ट्री फीस यहीं जमा की जाएगी, लेकिन भविष्य में इसे भी ऑनलाइन करने पर विचार किया जा रहा है पहले ही दिन इंटरनेट हुआ बंद जिले में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरु करने के पहले ही दिन इंटरनेट की स्पीड कम होने के चलते काम कुछ प्रभावित हुआ। जिसके चलते रजिस्ट्री कराने आए लोगों को रजिस्ट्री कराने में कुछ समय लगा। इस संबंध में निबंधन कार्यालय के एआईजी स्टांप सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आज इंटरनेट की परेशानी के चलते काम प्रभावित हुआ है लेकिन 3-4 दिन में हमारे कंप्यूटर सिस्टमों को अपडेट किया जाएगा। जिसके बाद यहां लोगों की रजिस्ट्री करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.