मार्च तक आॅनलाइन होगा राशन का आवंटन ग्रेटर न¨एडा ;सतेन्द्र सिंह

Galgotias Ad

आगामी मार्च माह से उपभोक्ताओं को राशन की जानकारी एसएमएस से मिलनी शुरू हो जाएगी। पूर्ति विभाग राशन कार्डों को आॅनलाइन कर रहा है, जिसके बाद राशन का आवंटन आॅनलाइन किया जाएगा। राशन आवंटन के साथ ही उपभोक्ताओं की मोबाइल पर एसएमएस मिलेगा और उससे पता चल जाएगा कि कोटेदार को कितना राशन आवंटित किया गया है।

गौरतलब है कि जनपद में 413 कोटा धारक हैं। अभी तक राशन का आवंटन मैनुअली किया जाता है, जिसका कोटेदारों द्वारा लाभ उठाया जाता है। कोटेदारों द्वारा राशन को ब्लैक मार्केट में बेच दिया जाता है और उपभोक्ताओं को नहीं मिलता है। शासन द्वारा इस फर्जीवाड़े को दूर करने के लिए आॅनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। शासन के निर्देश पर राशन कार्ड कंप्यूटराइज्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड धारकों को विभिन्न जानकारी देने के लिए एसएमएस योजना भी शुरू की जा रही है। अब कोटेदारों के आवंटन कि प्रक्रिया भी आॅनलाइन होने जा रही है। इसका सबसे अधिक फायदा कार्ड धारकों को होगा। वह घर बैठे विभाग की वेबसाइड पर यह जान सकेंगे कि पात्र को राशन का आवंटन हो गया है या नहीं। शासनादेश के बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जनवरी 2014 से कोटेदारों को राशन का आवंटन आॅनलाइन होगा। राशन आवंटन की प्रकिया तीन माह तक आॅनलाइन के साथ ही रजिस्टर पर भी दर्ज होगी। इस दौरान यह देखा जाएगा कि आॅनलाइन में कोई गड़बड़ी न हो पाए। गड़बडि़यों को दूर कर मार्च से राशन आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह से आॅनलाइन हो जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि शासनादेश के आदेशों का पालन किया जा रहा है। जिले में राशन कार्डों की फीडिंग चल रही है दिसम्बर तक सभी राशन कार्ड फीड करने का लक्ष्य रखा गया है और मार्च तक राशन का आवंटन आॅन लाइन करने की योजना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.