ओप्पो मोबाइल के दीवानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है । जी हाँ चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने दिल्ली में आज अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 10एक्स जूम लॉन्च किया है।
खासबात यह है ओप्पो रेनो की कीमत (8GB RAM + 128GB) 32,990 रुपये है। वहीं ओप्पो रेनो 10x ज़ूम के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है। वही ये फोन 7 जून को भारत देश के सभी ओप्पो स्टोर पर मिलेगा ।
ओप्पो रेनो 10एक्स जूम की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि गेमिंग के दौरान ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम गर्म नहीं होगा। इसके लिए फोन में थर्मल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने ओप्पो रेनो 10एक्स जूम के अलावा ओप्पो रेनो भी पेश किया।
ओप्पो रेनो में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। इस फोन में आपको 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला मिलेगा। इस फोन में 3765 एमएए की बैटरी दी गई है ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.