दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, अब तक 3 लाख के करीब लोग हो चुके है संक्रमित, 5500 से ज्यादा मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , दिल्ली में अब तक 3 लाख के करीब लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। साथ ही 6 हज़ार के करीब लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है ।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,683 नए मामले सामने आए , जिससे यहां कुल मामले 2,90,613 तक पहुंच गए हैं।
दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह 38 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक महामारी की वजह से 5500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह कुल 5510 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 50 हजार आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए गए. 50,832 टेस्ट में आरटीपीसीर 8,963 और एंटीजन 41,869 शामिल है।
दिल्ली में कुल 2,90,613 लोगों को कोरोना हो चुका है जिनमें 2,60,350 स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना के 24,753 केस एक्टिव हैं. हालांकि दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है. इस समये दिल्ली में 2,696 कोरोना कंटेनमेंट जोन मौजूद हैं।