मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित – 45 बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा, लिये अनेक निर्णय

Galgotias Ad

गाजियाबाद। मां से बेहतर अच्छा काउंसलर कोई नहीं होता। एक अकेली मां पूरे परिवार में सबसे अहम कड़ी होती है, जिसके रोने में भी काउंसलिंग होती है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि मां की तरह बच्चों की काउंसलिंग करना सीखो। बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी कुछ और संस्कार दो। ताकि वे देश व समाज के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्हें केवल ग्रेजुएट नहीं रोजगारयोग्य बनाओ। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर ये नसीहतें शिक्षक स्टाफ को दीं।
विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि किसी के लिए कुछ करना ही शिक्षक के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। शिक्षक बने हो तो समाज व देश के लिए कुछ करना भी सीखो। उन्होंने तीन दिन चले फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति देने वाले 106 स्टाफ सदस्यों की बातें गौर से सुनीं और गुनीं। फिर 45 बिन्दुओं पर तीन घंटे की अपनी विशेष रपट प्रस्तुत की। उन्होंने मेवाड़ की भावी योजनाओं की जानकारी भी शिक्षक स्टाफ को दी।
इससे पूर्व मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने पाॅवर पाॅइंट प्रजेंटेशन के जरिए स्टाफ को कई प्रकार की हिदायतें व नसीहतें देकर मेवाड़ का वातावरण और अधिक मधुर, फ्रेंडली व गुणवत्तायुक्त शिक्षा से भरपूर बनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने शिक्षक स्टाफ को शिक्षण व काउंसलिंग के अनेक महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। इस मौके पर विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण, अपर महानिदेशक एके गौतम समेत समस्त शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।

मेवाड़ की भावी योजनाएं-
1- दिल्ली व गाजियाबाद की अदालतों के पास मेवाड़ इफेक्टिव लीगल एड सेल गठित करेगा। इसमें गरीब व पीडि़त लोगों के मुकदमे सस्ते में अदालतों में लड़े जाएंगे।
2- छात्रों से लेकर शिक्षण स्टाफ के लोग आरटीआई के जरिए क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाएंगे।
3- मेवाड़ परिसर में योग व मेडीटेशन कक्षाएं चलेंगीं। इसमें आसपास के लोग भी स्वास्थ्य लाभ उठा सकेंगे।
4- छात्रों की पर्सनैलिटी डवलपमेंट के लिए खुले मिरर रूम का उपयोग किया जाएगा।
5- क्षेत्रीय लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण शिविर व डाॅक्टरों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
6- मेवाड़ के पूरे कैम्पस को वाई-फाई सुविधा से लैस किया जाएगा। फूड जोन को अधिक गुणवत्तायुक्त बनाया जाएगा।
7- मेवाड़ टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को विदेश की नामी यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य के लिए भेजा जाएगा।
8- बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नया फ्यूचर प्लान तैयार होगा।
9- विधि विभाग के छात्रों के लिए ज्यूडिशियल एग्जाम कोचिंग प्रारम्भ की जाएगी।
10- सीएसआर प्रोजेक्ट तैयार कर निर्धन व देहात के बच्चों को योग्य बनाया जाएगा।

इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा
ट्रांसपोर्ट सुविधा, हाॅस्टल, साॅफ्टवेयर, सोशल नेटवर्किंग, आईएसओ सर्टीफिकेट, एल्मुनाई नेटवर्क, काउंसलिंग, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट, बीएड क्वेरीज, मोबाइल एप्प, पीटीएम, स्टडी मैटीरियल, प्रश्नोत्तर बैंक, शिक्षण, छात्र क्लब गठन, अनुशासन, शिक्षा पद्धति, विचार गोष्ठी, जयंती समारोह, एग्जिट इंटरव्यू, परफाॅर्मा बुकलेट, फूड जोन, वाई-फाई, पीडीपी क्लास, कम्युनिकेशन गेम, रिजर्व फैकल्टी, प्रैक्टिकल वर्कशाॅप, इफेक्टिव लीगल एड सेल, आरटीआई, बोर्ड डेकोरेशन, योग व मेडीटेशन, मिरर रूम, स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण शिविर, रिव्यू एंड आॅडिट कमेटी, नेशनल सेमिनार, गेस्ट लैक्चर, टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम, फ्यूचर प्लान, रिसर्च प्रोजेक्ट, एडवेंचर-इंडस्ट्रियल ट्रिप, सीएसआर प्रोजेक्ट, ज्यूडिशियल एग्जाम कोचिंग, वेबसाइट आदि।

Comments are closed.