सपा नेता अनिल यादव की हत्या

21 अप्रैल को सेक्टर-71 में सपा नेता अनिल यादव की पैसों के लेने-देन के विवाद में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप हिना खान उर्फ रूबी नामक युवती पर लगा। हिना पहले भी गाजियाबाद से नकली नोटों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी थी। अनिल यादव की हत्या के बाद से ही वह फरार हो गई। मामला कोतवाली सेक्टर 58 का था लेकिन राजनीतिक मांग के चलते मामला कोतवाली सेक्टर 20 को सौंप दिया गया। काफी दिनों तक फरार रहने के बाद आखिरकार हिना खान ने नाटकीय ढंग से र्कोट में समर्पण कर दिया।
Comments are closed.