पद्मावत पर संग्राम जारी, स्पेशल शो में राजपूत सदस्यों को नहीं दिखा कुछ भी आपत्तिजनक

ROHIT SHARMA

(24/01/18) नोएडा :–

पद्मावत पर संग्राम जारी है..करणी सेना और राजपुत संघठन लगातार देश के अलग अलग हिस्सो मे उपद्रव कर रहे है | आगजनी और सङको पर तांडव मानो एक आम बात हो चली है , तो ऐसे मे कुछ राजपुत खुद को मीडीया मे चमकाने के लिए पदमावत देख कर आए है फिल्म को सही बता रहे है लेकिन उन गुंडो को रोकने के लिए या फिर ये कहे की करणी सेना जो कर रही है उसके खिलाफ भी हिम्मत जुटा नही पा रहे है|

मीडीया लगातार इस बात को उठाता रहा है की जब पदमावत आपने नहीं देखी तो गुंडई क्यो ?आगजनी क्यो ?तोङफोङ और शहर मे उपद्रव क्यो ?कुछ लोग इस फिल्म के जरिए खुद को चमकाने मे लगे है | कुछ राजपुत घरानो को पदमावत की स्पेशल स्क्रीन पर पुरी फिल्म दिखाई गई | उन राजपुत दर्शको ने पुरा ड्रामा तय किया और देश की पुरी मीडीया को अपने दरवारे पर बुला लिया | आपको बता दे की इन लोगो ने फिल्म को क्लीन चिट दे दी | लेकिन जब ये सवाल पुछा गया की क्या करणी सेना अब ये गुंडई रोक देगी..अब ये आराजकता खत्म कर देगी तो जवाब सिर्फ ये था की हम करणी सेना के उच्च नेता से बात करके फिल्म देखने गए थे और अब उनसे बात करेगे..और तो और खुद को चमकाने के लिए इन लोगो ने ये तक कह डाला की हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले की धज्जिया उढा दी |

जिस तरह सङको पर फिल्म के नाम पर गुंडई हो रही है उसने पुरे देश मे दहशत का माहौल बना दिया है अलग अलग राज्यो मे हिंसा हो रही है पब्लिक प्रापर्टी फुंकी जा रही है लायन आर्डर बिगङ चुका है तो अब इन तथाकथित राजपुत नेताओ ने खुद को चमकाने के लिए नया ड्रामा खङा कर दिया है और तो और फर्जी नेता अपनी बातो मे ये भी कह गए की नोएडा मे जो तोङ फोङ हुई है उसका जिम्मेदार मै हूँ | सरकार सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशो के बाद भी सुस्त है गुंडो को खुली छुठ दी जा रही है और इस मौके पर खुद को नेता बनाने वाले कुछ राजपुत मीडीया मे आकर इस तरह की बयान बाजी कर रहे है | .इन राजपुतो के पास इसका तक जवाब नही है की करणी सेना या फिर राजपुत संघठन के किस पदाधिकारी से इनकी बात हुई..लोहा गर्म है मार दो हथोङा ये इनका मतलब है सङको पर उपद्रव से लोग दहशत मे है सुप्रीम कोर्ट के आदेशो का सरकारे पालन कर नही पा रही है ऐसे मे ये जरुर कह सकते है की शायद देश मे कानुन को गुंडे ढेंगे पर मारते है और सरकारे व अफसर उसके ठेगे को देखते रहते है |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.