परीचौक.कॉम द्वारा आयोजित चाय-पर-चर्चा में ग्रेटर नॉएडा के अधिकारीयों-जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा के फादर एग्नेल स्कूल में आज परीचौक.कॉम द्वारा एक चाय-पे-चर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी जीऍम प्रॉजेक्ट राजीव त्यागी, सीओ दादरी निशांत शर्मा, विशेष कार्याधिकारी यमुना प्राधिकरण शैलेन्द्र भाटिया समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।

समूह के अनेक वरिष्ठ सदस्यों ने अपने शिकायत, समाधान और सुझाव इस अवसर पर साझा किये जिन्हे जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों द्वारा नोट भी किया गया।

यह विचार गोष्ठी करीब 3 घंटे तक चली और विधायक और अधिकारी अंत तक मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन एक्टिव सिटीजन टीम के अलोक सिंह द्वारा किया गया |

जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा की महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था उत्तर-प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है और इस विषय में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया की उत्तर प्रदेश में जबसे बीजेपी सरकार बनी है उसके बाद गौतम बुद्ध नगर और उसके अलावा ग्रेटर नोएडा में विकास के पंख लग गए है | साथ ही ग्रेटर नोएडा में शिक्षा , स्वास्थ , मुलभुत सुविधा पर खासा काम किया है | वही क्राइम को लेकर गौतम बुद्ध नगर में अंकुश लगाया है |

साथ ही परीचौक.कॉम द्वारा एक चाय-पे-चर्चा संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रॉजेक्ट  राजीव त्यागी ने सभी शिकायत को नोट करके एक एक बिंदु पर चर्चा करी और त्वरित समाधन का आश्वासन दिया |

इस विचार गोष्ठी में आए तमाम अधिकारियों ने शिकायत को नोट करके उसका निस्तारण जल्द से जल्द करने का आश्वासन भी दिया |

परीचौक.कॉम द्वारा एक चाय-पे-चर्चा संगोष्ठी में फादर एंगल के प्रधानाचार्य फादर वेंटो , आदित्य घिल्डयाल , हरेंदर भाटी , रूपा गुप्ता , दुर्गेश्वरी , साधना सिन्हा आदि गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.