नॉएडा प्राधिकरण के नए कचरा निस्तारण आदेश पर विभिन्न संगठनों में रोष, जाने क्या बोले सेक्टरों के पदाधिकारी :

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

17 नवंबर को जारी किये गए इस आदेश में कहा गया है की सभी गेटेड रिहायशी इलाकों, आरडब्लूए तथा मार्किट एसोसिएशंस को अपने इलाके में पैदा हो रहे सूखे और गीले कूड़े का निपटारा स्वयं ही करना होगा। इस विषय में आज हमने विभिन्न सेक्टर की संस्थाओं के पदाधिकारियों से बात की।

पवन यादव ( सेक्टर 100 आरडब्लूए के अध्यक्ष ) ने बताया कि जो नोएडा प्राधिकरण ने एक तुगलगी फरमान जारी किया है सभी आरडब्लूए के लिए वह अभी की परिस्तिथियों में तर्कसंगत नहीं है। यह आदेश सिर्फ यह दर्शाता है की प्राधिकरण की मानसिकता अब कितनी खराब हो चुकी है । और जो सॉलिड वेस्ट के नाम पर एक लाख का जुर्माना ,और 7 साल की सजा का प्रावधान रखा है मै उसका व्यक्तिगत तौर पर पूरा विरोध करता हु । नोएडा प्राधिकरण इस योजना को खुद चालू करती तो हम सभी आरडब्लूए इसका समर्थन करते । मगर सारी जिम्मेदारी आरडब्लूए के ऊपर डाल कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है जो प्राधिकरण को बिकुल शोभा नहीं देता ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.