उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नहीं मिल पा रहा वैक्सीनेशन का लाभ, जाने क्या है पूरा मामला

Ten News Network

नोएडा :- हाल ही में नोएडा में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के कारण, गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर 168 छपरौली और मंगरौली गांव चर्चा में रहा, वहीं मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व यहां साफ- सफाई व सेनिटाइजेशन का काम युद्ध स्तर से किया गया। यहां कोविड की जांच भी शुरू कर दी गई है तो जच्चा- बच्चा केंद्र पर टीकाकरण की भी शुरुआत हुई , लेकिन उस टीकाकरण का लाभ छपरौली व मंगरौली गांव के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है।

 

आज ग्राम दोस्तपुर मंगरौली के ग्रामीणों ने चमन प्रधान के नेतृत्व में कोविड नियमों का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित की गई , जिसमें कहा गया कि यहां टीकाकरण केंद्र तो बनाया गया है, लेकिन अभी तक छपरौली, मंगरौली गांव के किसी भी निवासी को यहां वैक्सीन टीकाकरण नहीं किया गया है।

 

चमन प्रधान ने कहा कि यहां गांव के लोग मोबाइल तो चलाते हैं, लेकिन उन्हें नेट चलाने का ज्ञान नहीं है जिस कारण वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तथा उन्हें कोविड टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इसके लिए यहां कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे यहां के ग्रामीणों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सके और टीकाकरण का लाभ उन्हें मिल सके।

 

उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर बाहर के लोगों का टीकाकरण तो हो रहा है लेकिन खुद ग्रामीण उपेक्षित हैं। इसके लिए यहां कोविड रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की सर्व समिति से मांग भी की गई।

 

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह है, लेकिन जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि यहां दो -चार जागरुक लोगों का टीकाकरण हुआ है, लेकिन इस केंद्र पर नहीं, नोएडा के दूसरे केंद्रों पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.